विकासखंड लक्सर में क्षेत्रीय युवा समिति के ब्लॉक अध्यक्ष बने अभिषेक
लक्सर युवा कल्याण विभाग द्वारा युवक और महिला मंगल दलों की चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई थी जिसमें प्रतिभागी के रूप में सभी युवक व महिला मंगल दलों ने भाग लिया और 29 तारीख को अपना अपना नामांकन दाखिल किया लेकिन सभी दलों के द्वारा अपनी सहमति से निर्विरोध चुनाव कराने की योजना बनाई व 5 जुलाई 2024 को चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ, जिसकी घोषणा खंड विकास अधिकारी लक्सर पवन सैनी व क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी लक्सर श्रीमती पूनम मिश्रा द्वारा की गई। उपाध्यक्ष कृष्णपाल सचिव इजहरूल हसन उप सचिव सुमित कुमार कोषाध्यक्ष अर्जुन सिंह जिला प्रतिनिधि भूपेंद्र कुमार सदस्य अंकुर कुमार ,सीमा ,काजल बनी।
इस मौके पर विकास खंड अधिकारी लक्सर , पवन सैनी , क्षेत्रीय कल्याण अधिकारी श्रीमती पूनम मिश्रा , ग्राम सहायक अधिकारी विनोद मिश्रा उपस्थित रहे ।