मखियाली खुर्द गांव में ग्राम प्रधान के विरुद्ध ग्रामीणों की शिकायत पर जांच करने पहुंची सरकारी टीम
रिपोर्ट अर्सलान अली
लक्सर क्षेत्र के मखियाली खुर्द गांव में ग्रामीणों द्वारा स्थानीय ग्राम प्रधान के विरुद्ध शिकायत पर सरकारी टीम ने मौके पर पहुंचते हुए जांच को अंजाम दिया। दरअसल ग्रामीणों द्वारा मखियाली खुर्द ग्राम पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों में धांधली का आरोप लगाकर स्थानीय ग्राम प्रधान के खिलाफ शिकायत भेजी गई थी। जिस पर संज्ञान लेकर एक टीम का गठन कर दिया गया था। जांच के लिए गठित इस टीम द्वारा गांव में विभिन्न जगहों को चिन्हित कर विकास कार्यों की जांच को अंजाम दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों में धांधली को अंजाम दिया गया है। इसके अलावा सरकारी निधि का पैसा निकालकर सिर्फ कागजों में काम को दिखाया गया है। जबकि धरातल पर काम नहीं कराया गया है। वहीं जांच टीम प्रभारी खंड विकास अधिकारी के मुताबिक ग्रामीणों की जांच पर गठित टीम द्वारा जांच को अंजाम दिया गया है। जिसकी एक रिपोर्ट तैयार कर उच्च विभाग को प्रेषित की जाएगी और उच्चाधिकारियों के अग्रिम निर्देश अथवा आदेश का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।