रुड़की।उत्तराखंड प्रभारी एवं सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में देश को विकासशील बनाया।आज अगर भारतवर्ष की बाडडोर कांग्रेस में होती तो वह दिन दूर नहीं जब भारत एक विकसित राष्ट्र होता।मंगलौर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन के समर्थन में मुडलाना गांव में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि देश को विकासशील बनाने का श्रेय कांग्रेस को ही जाता है।कांग्रेस ने देश को विकास के क्षेत्र में ही नहीं,बल्कि आर्थिक और सैन्य रूप से भी मजबूत किया।कांग्रेस विकास और प्रगति की राह पर चलते हुए सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है।उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश को बेरोजगारी तथा महंगाई की तरफ धकेल दिया है।आज देश का युवा वर्ग किसान बहुत परेशान है।शिक्षित युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है।किसान आत्महत्या करने तथा आंदोलन करने पर मजबूर हैं।भाजपा प्रत्याशी को प्रवासी बताते हुए उन्होंने कहा कि वह चुनाव जीतेंगे और चले जाएंगे,जिन्हें ढूंढ पाना बहुत मुश्किल होगा। कांग्रेस के उम्मीदवार काजी निजामुद्दीन क्षेत्र के ऐसे व्यक्ति हैं जो जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं को सदन में ही नहीं उठाते,बल्कि उनका समाधान भी कराते हैं।पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा नफरत फैला कर धर्म की राजनीति करती आई है और प्रदेश में भाजपा सरकार के चलते विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं।प्रदेश का युवा यहां से पलायन कर रहा है।उन्होंने कहा कि मंगलौर चुनाव जीतने के लिए भाजपा हर तरह के हथकंडे अपना रही है। वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह,विधायक ममता राकेश,रवि बहादुर,हाजी फुरकान अहमद,वीरेंद्र जाती,कृष्णा पूनिया,अनुपमा रावत व अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि मंगलौर के विकास के लिए यहां की जनता कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाएं।इस अवसर पर सुमित भुल्लर,रणजीत सिंह रावत,संजय पालीवाल,कांग्रेस जिला अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र चौधरी,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सचिन चौधरी,पूर्व मेयर यशपाल राणा,जितेंद्र पवांर,प्रदेश सचिव प्रणय प्रताप सिंह,राव अफाक अली,डॉक्टर शमशाद अहमद,एडवोकेट सुधीर कुमार,नीटू पहलवान,सुखबीर सिंह मुखिया,ओम सिंह पंवार,राव तौफीक,राव मोहम्मद आशिक,मीर हसन,शमशाद चेयरमैन, मरगूब कुरैशी,नईम अहमद तथा जहूरा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।सभा का संचालन शाहवकार चिश्ती ने किया एवं अतिथियों का सम्मान कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन द्वारा किया गया।
Related Articles
कोतवाली रानीपुर ने धर दबोचे दो मोबाइल चोर
“कोतवाली रानीपुर ने धर दबोचे दो मोबाइल चोर” “कब्जे से बरामद किया चोरी का मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त मो0सा0” घटना के अनावरण हेतु तत्काल रानीपुर पुलिस द्वारा ठोस सुरागरसी पतारसी कर सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया गया, एवं दिनांक 27.04.2024 को मुखबिर की सूचना पर शिवालिक नगर स्थित पल्टूराम चौके के पास ग्राउण्ड […]
दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट को DAY-NRLM, ग्रामीण विकास मंत्रालय के तहत NRO बनाया गया है
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lदिव्य योग मंदिर ट्रस्ट को DAY-NRLM, ग्रामीण विकास मंत्रालय के तहत NRO बनाया गया है जिसके तहत आज आसाम प्रांत के 20 से ज्यादा जिलों से 47 कृषि सखियों की मृदा परीक्षण की ट्रेनिंग धरती का डॉक्टर के माध्यम से सफलतापूर्वक संपन्न हुई l इस कार्यक्रम में पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य […]
देवभूमि जागृति मंच उत्तराखंड के संस्थापक मास्टर रजनीश सैनी ने प्रदेश कार्यकारिणी की की घोषणा
रिपोर्ट दिलनवाज सिद्दीकी देवभूमि जागृति मंच उत्तराखंड के प्रदेश कार्यालय डाडा जलालपुर में संगठन के संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष मास्टर रजनीश सैनी ने संगठन के संरक्षको की सर्वसम्मति के आधार पर प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए अधिकारिक रूप में प्रदेश घोषणा की गई। जिसमें प्रदेश महासचिव आशीष सैनी,मास्टर पप्पन कश्यप, डॉक्टर रंजन धनगर, मास्टर […]