रुड़की।हाल ही में सोलानी नदी पर बने रपटे से क्षेत्रवासियों को ही नहीं,बल्कि स्कूल में पढ़ने वाले हजारों छात्र-छात्राओं को भी बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।विदित हो कि एक माह पूर्व करोड़ों की लागत से इस रपटे का निर्माण कराया गया था,जिसे लेकर मोहल्ला वासियों ने ही नहीं,बल्कि कई संगठनों के लोगों ने भी इस रपटे के निर्माण पर आपत्ति जताई थी।आज आदर्श नगर स्थित घनी आबादी वाले क्षेत्र में रोडवेज तथा अन्य भारी वाहनों के आवागमन के विरोध में ग्रीन में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बसों के आगे खड़े होकर जबरदस्त प्रदर्शन कर नारेबाजी की।स्कूल की प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक की ओर से कहा गया कि इस रपटे के बनने से यहां पर दुर्घटनाएं आम हो गई है तथा लोगों को आवाजाही में भारी कठिनाई का सामना भी करना पड़ रहा है।याद रहेगी एक वर्ष पूर्व हुई भारी वर्षा के कारण सोलानी नदी के पुल में दरारें आने के कारण इसे बंद कर दिया गया था।एक माह पूर्व आदर्शनगर से सोलानी नदी पर नगर विधायक द्वारा लाखों की लागत से रपटे का निर्माण कराया गया,जिस पर स्कूल प्रबंधक अशोक चौहान ने आपत्ति जताते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से इस मामले को लेकर वार्ता की।उनका कहना है कि वार्ता के बाद भी भारी वाहनों का गुजरना लगातार जारी है,जिसके चलते स्कूल में पढ़ने वाले हजारों बच्चों के सिर पर हर समय खतरा मंडरा मंडरा रहा है और कई बार उनके अभिभावकगण दुर्घटना का शिकार होने से बचे हैं।उन्होंने तत्काल इस मार्ग से वाहनों के आवागमन को बंद करने की मांग की है।
Related Articles
रुखसार फारुकी का संगठन में बढ़ा कद, सौंपी गई महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री की जिम्मेदारी
रुखसार फारुकी का संगठन में बढ़ा कद, सौंपी गई महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री की जिम्मेदारी हरिद्वार।राष्ट्रवादी पसमांदा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री रुखसार फारुकी का कद बढ़ाते हुए संगठन की महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह जिम्मेदारी उन्हें संगठन के प्रति समर्पित व संगठन की रीती नीतियों […]
साहित्यकारों की आज के समय में भी भूमिका बहुत अहम,चिरब जैनकवियों को सामाजिक बुराइयों के खिलाफ अपना अभियान चलना चाहिए,संजीव वर्मा एडवोकेट
रुड़की।फोनिक्स कॉलेज के चेयरमैन चिरब जैन ने कहा कि साहित्यकारों और लेखकों का योगदान हमारे स्वतंत्रता आंदोलन में मुख्य रूप से रहा है,जिनकी भूमिका को कभी भुलाया नहीं जा सकता।चिरब जैन ने यहां नगर निगम सभागार में एक राष्ट्रीय एकता मुशायरे व कवि सम्मेलन का फीता काट शुभारंभ करते हुए अतिथि के रूप में कहा […]
देश में अमन-शांति और भाईचारे के लिए उठे हजारों हाथ,ईदगाह समेत मस्जिदों में अदा की गई ईद-उल-अजहा की नमाज
रुड़की।ईद-उल-अजहा का त्यौहार नगर व आसपास के क्षेत्रों में अकीकत और श्रद्धा के साथ मनाया गया।नगर की प्राचीन ईदगाह सहित समीपवर्ती रामपुर ईदगाह तथा अन्य मस्जिदों में भी नमाजियों द्वारा बड़ी तादाद में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई,साथ ही देश-दुनिया में अमन,शांति कायम होने तथा देश व प्रदेश की तरक्की और भाईचारे की विशेष […]