रुड़की।अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की स्थापना दिवस पर महाराजा अग्रसेन चौक पर वैश्य बंधुओं की ओर से हलवे का प्रसाद वितरण किया गया।कार्यक्रम संयोजक फोनिक्स कॉलेज के चैयरमेन इंजीनियर चेरब जैन ने कहा कि महाराजा अग्रसेन और वैश्य समाज के लोगों द्वारा समाज के उत्थान के लिए सदैव ही सामाजिक कार्यों के साथ-साथ बलिदान की गाथाएं भी की जाती रही है।उन्होंने वैश्य समाज के लोगों से संगठित होकर समाज कल्याण के लिए कार्य करने का आह्वान किया।अध्यक्ष एवं समाजसेवी सचिन गुप्ता ने कहा कि वैश्य बंधु समाज की रीढ़ की हड्डी के समान है।संपूर्ण अर्थव्यवस्था वैश्य समाज के इर्द-गिर्द ही घूमती है।आज वैश्य समाज द्वारा व्यापार को अपना कर अर्थव्यवस्था को सुधार करने के साथ ही रोजगार सृजन करने का कार्य किया जा रहा है।इस मौके पर नितिन गोयल,प्रशांत अग्रवाल,सुमित अग्रवाल,आशीष गोयल,विपिन गोयल,साधुराम जैन,संजय जैन,अमित अग्रवाल,आकाश जैन,हिमांशु जैन,आकाश गोयल, सौरभ सिंघल आदि ने राहगीरों को हलवे का प्रसाद वितरित किया।
Related Articles
अवैध खनन में तीन आरोपी, 03 टैक्टर ट्रॉली सीज
रिपोर्ट महिपाल शर्मा अवैध खनन में तीन आरोपी, 03 टैक्टर ट्रॉली सीज l कोतवाली लक्सर क्षेत्रांतर्गत भीकमपुर क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर जयपुर रणजीतपुर में अवैध खनन करते हुए से 03 अभियुक्तों रिजवान पुत्र मोहब्बत निवासी भीकमपुर जीतपुर, बृजपाल पुत्र उदयराम निवासी रामपुर रायघाटी […]
क्रांतिकारी शालू सैनी की सेवाओं से प्रभावित होकर अनेक धर्म गुरुओं द्वारा उनको किया सम्मानित
रिपोर्ट इमरान देश भक्त क्रांतिकारी शालू सैनी की सेवाओं से प्रभावित होकर अनेक धर्म गुरुओं द्वारा उनको किया सम्मानित रुड़की।जनपद मुजफ्फरनगर की बेटी और साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष/लावरिसों की वारिस क्रांतिकारी शालू सैनी के कामों से प्रभावित होकर आए दिन उनको जगह-जगहों सम्मानित किया जा रहा है,जिसकी वह हकदार भी है।शालू सैनी में […]
आज बहादराबाद शान्तरशाह चौकी पुलिस ने जिलाधिकारी के आदेश का सख्ती से पालन करते हुए अवैध खनन के खिलाफ क्षेत्र में कार्रवाई की है l
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l आज बहादराबाद शान्तरशाह चौकी पुलिस ने जिलाधिकारी के आदेश का सख्ती से पालन करते हुए अवैध खनन के खिलाफ क्षेत्र में कार्रवाई की है lबहादराबाद की चौकी शान्तरशाह क्षेत्र में इन दिनों खनन माफिया चोरी छिपे बड़े पैमाने पर अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं जिस पर अंकुश लगाने के […]