आवाम ए हिन्द पार्टी ने भी मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के लिए भरी हुक्कार
मीरापुर विधानसभा के कस्बा जानसठ मे आवाम-ए-हिंद पार्टी एवं मज़दूर किसान युनियन पार्टी की भव्य मीटिंग का आयोजन आवाम-ए-हिंद पार्टी एवं मज़दूर किसान युनियन पार्टी की राष्ट्रीय कमेटी , प्रदेश कमेटी, जिला प्रभारी,युवा मोर्चा कमेटी , महिला मोर्चा कमेटी, आईटी सेल कमेटी, के सभी विंग के राष्ट्रीय, प्रदेश, क्षेत्रीय, जिला, विधानसभा, ब्लाक, सेक्टर के सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारीयों न लिया भाग जहाँ राष्ट्रीय अध्यक्ष राव नदीम एडo मैं अपने विचारों को रखते हुए कहा कि मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के लिए जो हमने कैंडिडेट शाहनज़र उठा रहा है वह हमारी पार्टी की तरह रात दिन जनता के बीच रहेगा वह साथ ही मीरापुर विधानसभा में हर छोटी बड़ी समस्या को जनता के बीच रहकर उसका निस्तारण अधिकारियों से कराने का कार्य करेगा साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष राव नदीम एडवोकेट ने कहा आवाम ए हिंद पार्टी देश की पहली ऐसी पार्टी होगी जो जनता के बीच जाकर दबे कुचले लोगों की आवाज को उठाकर जनता को उसका हक़ दिलाने का कार्य करेगी साथ ही *आवाम-ए-हिंद पार्टी एवं मज़दूर किसान युनियन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुकर्मपाल कश्यप के विचारों को जनता ने सराहा
सभी समाज के चौधरियों एवं समाजसेवी वह जिम्मेदार
जनप्रतिनिधि एवं समाज के समाजिक संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्षों न अपना कीमती समय देकर मीटिंग को सफल बनाया जहां हजारों की संख्या में दूर दराज के लोगों ने आता में हिंद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वह प्रत्याशी शाह नज़र कमहेड़ा के कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात कही वे साथ ही समाज के जिम्मेदार लोगों ने इस बात का यकीन भी दिलाया कि जल्द ही उपचुनाव जीता कर विधानसभा में ले जाने का कार्य करेंगे कमहेड़ा व जानसठ से आए मौ कय्यूम
मौ मसीह
मौ जाहिद
मौ आजाद
रमेश पाल
सुभाष पाल
राजबीर सिंह पाल
चौधरी शमशाद
मौ नौशाद
नोमान नेता जी
मौ आलिम
आकिब भाई लोग मौजूद रहे