रुड़की।मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में प्रचार समाप्ति के दिन भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में उनकी बहन दया देवी भड़ाना ने विभिन्न क्षेत्रों में बैठकें कर जनता से वोट मांगे।उन्होंने कहा कि करतार सिंह भडाना मां गंगा के चरणों में यहां की जनता की सेवा करने आए हैं।उन्होंने कहा कि मंगलौर की जनता उनके भाई को दो साल का समय दे और देखें कि उन्होंने दो साल में बीस वर्षों का विकास कार्य नहीं कराया तो आगामी विधानसभा चुनाव में अपना निर्णय बदल देना।दया देवी भड़ाना ने कहा कि मैं देख रही हूं कि आज मंगलौर विधानसभा क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ है।विकास नाम पर यहां कुछ भी नहीं है और दोनों विधायकों ने मंगलौर की जनता का वोट तो लिया,किंतु ने विकास,शिक्षा,स्वास्थ्य एवं अन्य सुविधाओं से उनको वंचित रखा।अब समय है कि यहां की जनता करतार सिंह भडाना को जीतकर विधानसभा भेजें तथा उन्हें दो-ढाई वर्ष काम करने का अवसर दें।वरिष्ठ भाजपा नेत्री एवं राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य श्रीपति रश्मि चौधरी ने कहा कि आज मंगलौर का मतदाता बहुत जागरुक है तथा प्रत्येक वर्ग का वोट भाजपा प्रत्याशी को मिल रहा है।उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना बहुत ही नेक व्यक्ति तथा जनसेवा के रूप में विख्यात हैं।मंगलौर की जनता ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया तो मुझे पूरी आशा है कि वह मंगलौर क्षेत्र का नक्शा ही बदल देंगे।इस अवसर पर देशपाल रोड,मीरा सिंह,समीना सिद्दीकी,मामचंद,राजू, मूलचंद,महेंद्र,मेनपाल, सिंह,तेजपाल व राजवीर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Related Articles
हरिद्वार सीडीओ ने ग्रामोत्थान परियोजना की समीक्षा
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l हरिद्वार सीडीओ ने ग्रामोत्थान परियोजना की समीक्षाविकास भवन रोशनाबाद में गत दिवस देर सांय तक मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे ने ग्रामोत्थान परियोजना “रीप” की मासिक समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में ब्लॉक और सीएलएफ स्टाफ के साथ संवाद कर विकासखंडों और सभी सीएलएफ में ग्रामोत्थान परियोजना “रीप” के तहत किए […]
अनुसंधान कार्य हमेशा समाजोपयोगी हाेंः प्रो. महावीर अग्रवाल
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l अनुसंधान कार्य हमेशा समाजोपयोगी हाेंः प्रो. महावीर अग्रवाल l हरिद्वार, 17 जून। पतंजलि विश्वविद्यालय के सभागार में तीन शोधार्थियों ने अपने पी-एच.डी. शोध कार्य पूर्ण कर डॉक्टरेट उपाधि की योग्यता प्राप्त की। वि.वि. प्राच्य विद्या संकाय की अध्यक्षा प्रो- साध्वी देवप्रिया के निर्देशन में स्वामी बजरंगदेव ने ‘सांख्य-योग एवं बौद्ध दर्शन […]
लक्सर: पुश्तैनी जमीन पर विकास कार्य में बाधा डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
लक्सर: पुश्तैनी जमीन पर विकास कार्य में बाधा डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग लक्सर क्षेत्र के हबीबपुर कुड़ी गांव के निवासी प्रवीण कुमार ने प्रेस वार्ता कर अपनी पुश्तैनी जमीन पर हो रहे विवाद को उजागर किया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रवीण कुमार ने बताया कि उनकी पुश्तैनी […]