रिपोर्ट सद्दाम अली
लंढौरा में प्रणव सिंह चैंपियन के खिलाफ धोबी समाज ने किया धरना प्रदर्शन। जमीन कब्जाने का है मामला।
जनपद हरिद्वार के कस्बा लंढोरा से है जहां पर धोबी समाज के लोगों ने पूर्व विधायक चैंपियन प्रणव के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया है कि चैंपियन प्रणव के द्वारा धोबी समाज की जमीन पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। जमीअतुल कस्सार के प्रदेश अध्यक्ष नसीम रहमान के नेतृत्व में काफी संख्या में कस्सार समाज के लोगों ने एकत्र होकर प्रणव चैंपियन के विरुद्ध मुर्दाबाद के नारे लगाए और धोबी समाज की ज़मीन को अवैध रूप से कब्ज़ाने का प्रयास का आरोप लगाया हैं। इसी को लेकर आज़ मंगलवार को आल इण्डिया जमीयतुल कस्सार के प्रदेष अध्यक्ष नसीम रहमान ने प्रेस वार्ता कर बताया हैं। की लंढौरा में धोबी घाट के निकट धोबी समाज के लोगो की पटटो की ज़मीन पर मकान बने हुए हैं। मकान के दोनों तरफ जमीन खाली पड़ी है। जिस पर प्रणव चैंपियन की बुरी नजर है इस जमीन पर चैंपियन अपनी दबंगता के चलते अवैध रूप से कब्जा करना चाहता है। जो की सरासर ग़लत हैं। धोबी समाज के साथ अन्याय है। प्रणव चैंपियन की इस मंशा को किसी भी कीमत पर पूरा नहीं होने दिया जाएगा। पुरा समाज इस लडाई को एक जुट होकर लड़ने का काम करेगा। आपको बता दे लंढौरा के मंगलौर मार्ग पार खसरा नंबर 400मे पक्का धोबी घाट बना हुआ हैं। वही पर धोबी समाज के लोगों के 1971 में प्रधान द्वारा आवासीय पट्टे दिए गए थे।मकान भी बने हुए हैं। जिसमें 2007में धोबी समाज ने जलसंस्थान के खिलाफ प्रदर्शन कर रोड़ पर जाम लगा दिया था। पुलीस ने मार्ग अवरूद्ध करने का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसे राज्य सरकार ने मुकदमा वापस लेलिया था। इसी क्रम में तत्कालीन मुख्य मंत्री ने धोबी समाज पर दर्ज झूठे मुकदमे वापिस लेलिए थे। हमरी मां का नाम भी नगर पंचायत में दर्ज चला आ रहा है। हमरी जमीन पर कब्जे की नियत से प्रणव अपने भूमाफियाओं के साथ सोमवार को हमारे मकान पर पशु बांध कर कब्जे का प्रयास किया जिसे धोबी समाज के लोगों के विरोध के बाद पुलीस ने हाथो हाथ बंधे पशुओं को हटा दिया प्रणव ने धोबी समाज को डराने के लिए रात में ही अपने गुंडों के साथ रात एक बजे के करीब घाट पर बने मकान पर पंहुचा और कई राउंड फायरिंग की जिससे कस्बेवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ। इस मौके पर मौजूद रहे अनीस कसार, प्रधान हाजी बसीर, राजेंद्र गोस्वामी, जुल्लू, मोनी गोस्वामी, असगर कसार, राशिद कसार, इशरत जहां फरीदा रहमान, राव नवबहार, प्रधान रईस कुन्हारी, एमडीकेएच के पदेश अध्यक्ष साजिद अली कसार,आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।