एनसीसी जूनियर डिवीजन की भर्ती का आयोजन, b खानपुर दिनांक 9 जुलाई 2024 को भगवान शंकर इंटर कॉलेज तुगलपुर खानपुर में एनसीसी जूनियर डिवीजन की भर्ती का आयोजन किया गया, कर्नल आर रमेश के निर्देशानुसार 84 यूके बटालियन एनसीसी रुड़की द्वारा सूबेदार सुरेश चंद्र एवं हवलदार प्रदीप सिंह के द्वारा एनसीसी भर्ती प्रक्रिया को शुरू किया गया सर्वप्रथम सभी छात्र-छात्राओं की लंबाई पुश अप सेटअप और दौड़ का आयोजन किया गया, तब पचाशताप अंत में रिटन टेस्ट का कराया गया जिसमें 95 छात्र और छात्राओं ने भाग लिया इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा जी द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को अच्छे तरीके से अपना रिटन टेस्ट और फिजिकल टेस्ट के लिए शुभकामनाएं दी इस भर्ती प्रक्रिया में सेकंड ऑफिसर आलोक भूषण एवं श्रीमती विजेता द्वारा भी भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण करने में सहयोग प्रदान किया,
Related Articles
51पव्वे देसी शराब के साथ एक अभियुक्त आया पुलिस की गिरफ्त में
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l 51पव्वे देसी शराब के साथ एक अभियुक्त आया पुलिस की गिरफ्त में थाना पथरी माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड महोदय के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने वह नशा तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में दिनांक 8/4/2023 […]
कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा धर दबोचे 03 शातिर चोर l
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा धर दबोचे 03 शातिर चोर l दिनांक 28.03.2023 को कोतवाली रानीपुर पर वादी सामदेव कुमार पुत्र नरेश कुमार नि0 फेक्ट्री प्रबन्धक गंगा एक्सटेशन प्रा0लि0 औ0 क्षेत्र रानीपुर हरिद्वार द्वारा थाने पर अज्ञात अभि0गण के विरूद्ध उनकी फैक्ट्री से दिनांक 26.03.2023 की रात्रि में करीब 150-200 किलो स्क्रैब […]
भ्रष्टाचार, अत्याचार के खिलाफ खानपुर विधायक उमेश कुमार ने निकली रैली l
भ्रष्टाचार, अत्याचार के खिलाफ खानपुर विधायक उमेश कुमार ने निकली रैली lरिपोर्ट महिपाल शर्मा lखानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने बढ़ते भ्रष्टाचारअत्याचार पर रोक लगाने को लेकर बहादराबाद में जनसंपर्क कर समर्थन रैली का आयोजन किया। यह विशाल रैली बहादराबाद मे पृथ्वीराज चौहान चौराहे से शुरू होकर काली माता मंदिर चौक,बौंगला होते हुए गंगा […]