खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा द्वारा कराया गया सिडकुल का निरक्षण, लकसर तहसील क्षेत्र के खानपुर की प्रहलादपुर मंडी मे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पत्रकारों को जानकारी देते और कहां की हमारे खानपुर विधानसभा में सिडकुल इंडस्ट्रीज स्थापित होने जा रही है जिसका आज निरीक्षण किया जा रहा है इस फैक्ट्री में स्थनीय युवाओं को भारी संख्या में रोजगार मिलेगा,और किसी का कोई पैसा नहीं लगेगा, उसकी योग्यता के अनुसार जगह दी जाएगी, वहीं उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा बाईपास बनाया गया जो लोग कहा करते थे की जगह नहीं है आज वह खुद देख ले जगह है मगर बनवाने वाला नहीं था,वहीं उन्होंने कहा काफी दिनों से बड़ा रोड झज्जर हालत में चल रहा था जिसको आज हमारे द्वारा बाईपास बनवाया गया अगर चाहते तो पहले विधायक भी हो सकता था मगर दूसरों के ऊपर ठीकरा फोड़ना उचित नहीं होता,आज ईश्वर की कृपा से काम शुरू हो गया रोड भी बन गया सिडकुल भी आ गया और यहां पर अस्पताल की सख्त जरूरत थी जो पूर्व में नहीं बन पाया लेकिन आज अस्पताल भी बनने जा रहा है इंसान चाहे तो सब कुछ कर सकता है आज क्षेत्र के जनता क्षेत्रीय विधायक से खुश है क्षेत्र में विकास तेजी से कराया जा रहा है,जनता विधायक उमेश कुमार लगातार अपने वादों पर खरे उतर रहे हैं खानपुर की जनता ने उनका आभार व्यक्त किया उन्होंने कहां कि पहले विधायक है जो अपने वादों पर खरे उतर रहे हैं,
Related Articles
बीपीएल परिवार की बालिका की शादी मे दी मैरिज गिफ्ट,
रिपोर्ट पहल सिंह बीपीएल परिवार की बालिका की शादी मे दी मैरिज गिफ्ट, लक्सर क्षेत्र की जानी मानी दानवीर कंपनी श्री सीमेंट लिमिटेड द्वारा बीपीएल परिवार की बालिका की शादी में मैरिज गिफ्ट देकर गरीब परिवार को सहयोग प्रदान किया,श्री सीमेंट फाउंडेशन ट्रस्ट (सीमेंट लिमिटेड की एक इकाई) के द्वारा दिनांक 24 नवंबर 2023 को […]
पिरान कलियर गाजियाबाद से आए जायरीन की बेटी का अपहरण
पिरान कलियरगाजियाबाद से आए जायरीन की बेटी का अपहरण गाजियाबाद निवासी महिला अपने 4 वर्षीय बच्ची और 8 वर्षीय के बेटे के साथ कलियर शरीफ दरगाह में जियारत करने के लिए आई थी जहां पर उसकी 4 वर्षीय बच्ची का अपहरण कर लिया गया महिला ने काफी खोजबीन की परंतु उसकी बेटी नहीं मिली जब […]
मंगलोर पुलिस के द्वारा अवैध तमंचा मय कारतूस के साथ एक अभियुक्त दबोचा भेजा जेल।
मंगलोर पुलिस के द्वारा अवैध तमंचा मय कारतूस के साथ एक अभियुक्त दबोचा भेजा जेल। 👉 रिपोर्ट सद्दाम अली पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार महोदय के आदेश पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर द्वारा सभी पुलिस कर्मियों को संदिग्ध व्यक्तियों को चेकिंग के लिए निर्देशित किया ।जिसके क्रम में चौकी लंढौरा क्षेत्र से चौकी प्रभारी […]