Uncategorized

रुडकी।खानपुर क्षेत्र से चार बार विधायक रहे कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस द्वारा अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए उनपर आरोप लगाने वालों को खुद झुटे और बईमान बताया

रुडकी।खानपुर क्षेत्र से चार बार विधायक रहे कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस द्वारा अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए उनपर आरोप लगाने वालों को खुद झुटे और बईमान बताया है, तथा उनपर वर्ष-2014 व 15 में मंगलौर थाने में मुकद्दमा भी दर्ज हो चुके हैं। कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन ने बताया की कुछ भूमाफिया किस्म के लोगों द्वारा एक फर्जी रसीद बनवाकर तालाब की भूमि को अपना बताया जा रहा है,जिसे न्यायालय द्वारा भी खारिज की जा चुकी है।उन्होंने कहा कि उनके पास सभी साक्ष्य भी मौजूद है। वह मंगलौर में हुए आज उपचुनाव में व्यस्त होने के कारण। अब कुवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि तीन दिन बाद वह उन सब के खिलाफ मुकदमा दर्ज भी कराएंगे तथा कोर्ट से सजा भी दिलवाएंगे।उन्होंने कहा कि गलत तरीके से जिन लोगों ने जमीन कब्जा रखी है। वह जमीन हमारी है तथा वह भू-माफियाओं से साठगांठ कर इस भूमि पर कब्जा जमाऐ हुए हैं, और पुलिसव प्रशासन को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी साक्ष्य उन्होंने प्रशासन को उपलब्ध करा दिए हैं और जल्द ही इस विषय पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। और कहा कि उनके दादा बलवंत सिंह के जमाने से ये भूमि उनके परिवार के नाम दर्ज है,जिसके सभी सबूत मौजूद हैं।उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक लोगों के इशारे पर ये भू-माफिया मेरे खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *