रुडकी।खानपुर क्षेत्र से चार बार विधायक रहे कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस द्वारा अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए उनपर आरोप लगाने वालों को खुद झुटे और बईमान बताया है, तथा उनपर वर्ष-2014 व 15 में मंगलौर थाने में मुकद्दमा भी दर्ज हो चुके हैं। कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन ने बताया की कुछ भूमाफिया किस्म के लोगों द्वारा एक फर्जी रसीद बनवाकर तालाब की भूमि को अपना बताया जा रहा है,जिसे न्यायालय द्वारा भी खारिज की जा चुकी है।उन्होंने कहा कि उनके पास सभी साक्ष्य भी मौजूद है। वह मंगलौर में हुए आज उपचुनाव में व्यस्त होने के कारण। अब कुवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि तीन दिन बाद वह उन सब के खिलाफ मुकदमा दर्ज भी कराएंगे तथा कोर्ट से सजा भी दिलवाएंगे।उन्होंने कहा कि गलत तरीके से जिन लोगों ने जमीन कब्जा रखी है। वह जमीन हमारी है तथा वह भू-माफियाओं से साठगांठ कर इस भूमि पर कब्जा जमाऐ हुए हैं, और पुलिसव प्रशासन को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी साक्ष्य उन्होंने प्रशासन को उपलब्ध करा दिए हैं और जल्द ही इस विषय पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। और कहा कि उनके दादा बलवंत सिंह के जमाने से ये भूमि उनके परिवार के नाम दर्ज है,जिसके सभी सबूत मौजूद हैं।उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक लोगों के इशारे पर ये भू-माफिया मेरे खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं।
Related Articles
प्रेस क्लब रुड़की (रजि०) के वार्षिक चुनाव के लिए मतदान शुरू,दोपहर एक बजे तक होगी वोटिंग
रुड़की।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रेस क्लब,रुड़की (रजि०) के वार्षिक चुनाव के अन्तर्गत आज प्रातः नौ बजे से चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ हुई।सबसे पहले मत का प्रयोग मुकेश रावत द्वारा किया गया।विदित होकि प्रेस क्लब रूड़की (रजि०) के वार्षिक चुनाव वर्ष 2024-25 के लिए सात पदों पर तेरह प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था,जिसमें महासचिव […]
अकीदत के साथ रमजान के तीसरे जुमा की नमाज की गई अदा,मांगी मुल्क और कौम की तरक्की की दुआएं
रिपोर्ट इमरान देश भक्त रुड़की।मुकद्दस रमजान के तीसरे जुमा की नमाज नगर व आसपास के क्षेत्रों में अकीदत तथा शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई।पुलिस प्रशासन की सतर्कता के साथ ही नगर निगम द्वारा भी साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था कराई गई।नगर की प्रमुख जामा मस्जिद में मुफ्ती मोहम्मद सलीम ने जुमा की नमाज अदा कराई।नमाज […]
लक्सर के रामपुर रायघटी गांव में एक विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lलक्सर के रामपुर रायघटी गांव में एक विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, सूचना पाकर मौके पर पहुंची लक्सर पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवा दिया। वही मर्तक महिला काजल के परिजनों ने काजल की ससुराल पक्ष पर उसकी गला घोट कर हत्या करने […]