रिपोर्ट पहल सिंह राणा
चोरी के समान सहित महिला चोर गिरफ्तार , लकसर
घर में काम करने वाली महिला की महिला दोस्त ने ही दिया घटना को अंजाम
सीसीटीवी कैमरे में हुयी केद महिला चोर की चोरी की करतूत ।
वादी अनुज कुमार पुत्र पवन कुमार निवासी निरंजनपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार द्वारा थाने पर तहरीर दी कि सुमन पत्नी अमित उर्फ बन्टी निवासी भूरना थाना कोतवाली लक्सर द्वारा घर से नगदी व जैवरात चोरी कर लिये है जिस पर थाना कोतवाली लक्सर पर अभियोग पंजीकृत कर सूचना उच्चाधिकारीगणो को दी गयी ।
घटना की गम्भीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा प्रभारी निरीक्षक कतोवाली लक्सर को घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया । जिसके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक लक्सर द्वारा अभियुक्ता की गिरफ्तारी/धरपकड़ व माल बरामदगी हेतु थाना स्थर पर अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गयी गठित पुलिस टीमों को क्षेत्र में रवाना किया गया गठित पुलिस टीमो द्वारा आज दिनांक 11.07.2024 को थाना क्षेत्र से एक महिला अभियुक्ता को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
पंजीकृत अभियोग –
1- मु0अ0स0 650/24
2-धारा 380/411 भादवि गिरफ्तार अभियुक्त
सुमन पत्न अमित उर्फ बन्टी निवासी भूरना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार
बरामदगी*
1- 02 अदद अंगूठी पीली धातु
2- एक अदद चैन पीली धातु,
3- एक जोड़ी पायल सफेद धातु
4- एक जोड़ी बच्चो के कडे ,
5- दो अदद सिक्के सफेद धातु
6- एक जोड़ी बिछुए सफेद धातु
पुलिस टीम-
1-अ0उ0नि0 रंजीत नोटियाल–कोतवाली लक्सर
2-का0 ध्वजवीर सिह- कोतवाली लक्सर
3-का0 दिगम्बर राय- कोतवाली लक्सर