Uncategorized

संपूर्णता अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य कर्मियों का 3 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया l

संपूर्णता अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य कर्मियों का 3 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया l
बहादराबाद 15 जुलाई ( महिपाल )

भारत सरकार द्वारा चलाये गए संपूर्णता अभियान के सफल संचालन एवं चिन्हित स्वास्थ्य सूचकांकों, जैसे गर्भवती महिलाओं का प्रथम तिमाही में पंजीकरण, मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप के चिन्हांकन के लिए 30 वर्ष की आयु से ऊपर सभी व्यक्तियों की स्क्रीनिंग, को 30 सितम्बर तक सत प्रतिशत पूर्ण करने हेतु स्वास्थ्य कर्मियों, जिसमें आशा कार्यकर्त्री, ए०एन०एम०, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी शामिल हैं, की 3 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आकांक्षी ब्लॉक-बहादराबाद के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुबोध कांत जोशी, डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर शालिनी चौहान, ब्लॉक कोर्डिनेटर मैनेजर संगीता चौहान, मुनेश चौहान, फील्ड सुपरवाइजर राहुल कुमार एवं पिरामल फाउंडेशन की टीम के सहयोग से किया गया।
उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य सभी प्रतिभागियों को संपूर्णता अभियान के उद्देश्यों, आकांक्षी ब्लॉक एवं आकांक्षी जनपद कार्यक्रम के अंतर्गत लिए गए सूचकांकों से अवगत कराना व यह सुनिश्चित करना था कि हम किन गतिविधियों के माध्यम से चिन्हित सूचकांकों को नीति आयोग द्वारा 30 सितम्बर 2024 तक सत प्रतिशत पूर्ण कर सकते हैं। सभी प्रतिभागियों ने निर्णय लिया कि हम ग्राम भ्रमण, कन्वर्जेंस, कार्यक्रम में गांवों के प्रभावशाली व्यक्तियों की मदद, आपसी समन्वय स्थापित करने, और अधिक स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करके नीति आयोग द्वारा चिन्हित सूचकांकों को सत प्रतिशत पूर्ण करेंगे एवं जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करेंगे।
पिरामल फाउंडेशन की टीम ने अपने सहयोग और संसाधनों से कार्यशाला को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किए ताकि वे अपने कार्य को प्रभावी ढंग से पूरा कर सकें।
इस 3 दिवसीय कार्यशाला के सफल समापन के बाद, सभी प्रतिभागियों ने संपूर्णता अभियान के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए अपने पूर्ण समर्पण एवं उत्साह का प्रदर्शन किया। उनका यह प्रयास निश्चित रूप से जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को ऊंचा उठाने में मदद करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *