हरिद्वार।आज यातायात पुलिस लाइन कमल दास कुटिया में पुलिस अधीक्षक यातायात के निर्देशानुसार निरीक्षक यातायात सुशील रावत द्वारा हरिद्वार शहर क्षेत्र में नियुक्त समस्त ट्रैफिक वॉलिंटियर्स के साथ आगामी कावड़ मेला के संदर्भ में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया l जिसमें हरिद्वार शहर क्षेत्र में आने वाले ट्रैफिक वॉलिंटियर्स ने शिरकत की व आगामी कावड़ मेला में अपना पूर्ण सहयोग यातायात पुलिस के साथ मिलकर कावड़ मेला को सकुशल संपन्न कराने में सहयोग का संकल्प लिया lनिरीक्षक यातायात द्वारा ट्रैफिक वॉलिंटियर्स के साथ उक्त गोष्ठी में कावड़ मेला कुशल संपन्न कराने हेतु ट्रैफिक वॉलिंटियर्स को कुछ दिशा निर्देश भी दिए गए l जिसका ट्रैफिक वॉलिंटियर्स ने सहर्ष स्वागत किया lइस दौरान निरीक्षक यातायात सुशील रावत एस आईं प्रदीप सिंह धर्मेन्द्र बिश्नोई राजकुमार वाधवा फुरकान अंसारी भूषण सूनेजा सचिन गर्ग आशीष उनियाल पंकज दत्त शर्मा यश तालियान मोनू शर्मा कपिल मेहता नवीन शर्मा अरूण शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Related Articles
बिजली का पोल टूटा है विद्युत विभाग नहीं कर रहा कोई कार्रवाई।
बिजली का पोल टूटा है विद्युत विभाग नहीं कर रहा कोई कार्रवाई। ✍🏻👉 रिपोर्ट सद्दाम अली लंढौरा कस्बे के रुड़की लक्सर मार्ग पर सड़क किनारे टूटा विद्युत पोल एक बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा है। रुड़की लक्सर मार्ग पर शिकारपुर, गाधारौना, मोड़ के समीप सड़क किनारे लगा एचटी लाइन का सीमेंटेड विद्युत पोल कई […]
श्यामपुर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर 02 वारण्टियों को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l श्यामपुर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर 02 वारण्टियों को किया गिरफ्तार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा माननीय न्यायालय से प्राप्त आदेशिकाओं को शतप्रतिशत तामिल करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके अनुपालन में थाना श्यामपुर द्वारा न्यायालय से जारी आदेशिकाओं की तामिल हेतु पुलिस टीम गठित कर गठित पुलिस […]
एंजिल्स अकादेमी वार्षिक खेलोत्सव का हुआ समापन
एंजिल्स अकादेमी वार्षिक खेलोत्सव का हुआ समापन रिपोर्ट महिपाल शर्मा l बहादराबाद । एंजिल्स अकादेमी सीनियर सेकंडरी स्कूल का पाच दिन तक चलने वाले “वार्षिक खेलोत्सव” का भल्ला स्टेडियम, हरिद्वार में सफलतापूर्वक समापन हुआ। पाचवें और अंतिम दिन कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के बच्चों ने फ़ाइनल प्रतियोगिताओं में भाग लिया। जिसमे बच्चों की […]