लंढौरा पीठ बाजार में जश्ने याकूब में उमड़ा जनसैलाब।
आपको बता दें खानपुर विधानसभा के कस्बा लंढौरा में ऑल इंडिया मुशायरा का आयोजन किया गया। जिसमें दूर दराज से आए शायर वह शायरा ने अपने गजल से जनता का मनोरंजन किया। वहीं आल इंडियन मुशायरा का याकूब अली वह अतिथियों द्वारा रिबन काटकर वह मोमबत्ती जलाकर आगाज किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि रहे अब्दुल मन्नान ने कहा ऑल इंडिया मुशायरा हिंदू मुस्लिम एकता का पैगाम देता है। और आज नगर पंचायत लंढौरा के उम्मीदवार याकूब अली द्वारा यह मुशायरा कराया गया। जो तारीफ के काबिल है। जिसमें याकूब अली ने सभी अतिथियों वह दुर दराज से आए शायरों का फुल मालाओं से स्वागत किया। वहीं मुशायरा में दूर दराज से आए शायरों ने अपनी गजल व शायरी पढ़कर जनता का मन मोह लिया। वही जनता शायरों की शायरी पर झूमती नजर आई। जिसमें कस्बा लंढौरा वे आसपास क्षेत्र के लोग हजारों की तादाद में उपस्थित रहे।