रुड़की
मोहर्रम की दस तारीख को निकाला जाता है मातमे जुलूस
संवाददाता सोमवीर सैनी
एंकर हर साल की तरह इस बार भी इमली रोड इमामबाड़े से निकाला जाता है यह जुलूस जुलूस में हजारों की संख्या में लोग शामिल होते हैं और यह जुलूस रुड़की इमली रोड पर स्थित इमामबाड़े से शुरू होकर मिलन चौक मछली बाजार से होते हुए गुलाब नगर पर जाकर समाप्त होता है सद्दन जैदी ने बताया कि चांद की पहली तारीख से 9 तारीख तक इमामबाड़े में मजलिस होती हैं और 10 तारीख को हम लोग मिलकर मातमे जुलूस निकालते हैं