गलोकल यूनिवर्सिटी के प्रांगण में एक आखिल भारतीय शिक्षा सम्मेलन का आयोजन
आज गलोकल यूनिवर्सिटी के प्रांगण में एक आखिल भारतीय शिक्षा सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें भारत के 17 राज्यों विभिन्न विभिन्न गाँव शहर से केवल 300 लोगों को सम्मान समारोह में शामिल किया गया जिसमें देवबंद नगर की सर जमी से दो शिक्षाक निगार खातून साहिबा एवं फरीदी जमाल साहब को आये हुवे मुख्य अतिथियों शहर काजी नदीम अख्तर, योग गुरु श्री भारत भूषण जी ने सम्मान प्रतीक और प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया शिक्षा जगत का मान बढ़ाया इस अवसर पर ख्वाजा गरीब नवाज फाउंडेशन चेरिटी ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ उस्मान मसूद रमजी व उनकी पूरी टीम ने फरीदी जमाल व निगार खातून का स्वागत कर भूरी भूरी प्रशंसा की