रिपोर्ट शराफत खान
रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन द्वारा रोटरी और बोश के सौजन्य से एक स्किल डेवलपमेंट सेण्टर का उद्घाटन 17 जुलाई को एस डी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में किया गया इस सेण्टर के मुख्य अतिथि रो दीपा खन्ना डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 24-25 , फंक्शन चेयरमैन रो जितेंदर अनेजा और विशिष्ट अतिथि रो सी ए नितिन कुमार अग्रवाल रहे इन तीनो अतिथियों ने अपने सम्बोधन में क्लब के कार्यो की प्रशंसा की और इस सेण्टर को खोलने के लिए रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन को विशेष रूप से बधाई दी और कहा की इस सेण्टर से समाज के ज़रूरत मंद बच्चों को अपना जीवनयापन करने में सहायता मिलेगी
बोश से आये रोहित गुप्ता, अभिनव कुमार और सिद्धार्थ शर्मा को धन्यवाद दिया इन्होने इस सेण्टर में काफी सहयोग दिया दोनों टीचर ऋचा तिवारी और शिखा शर्मा ने बच्चो को ट्रेनिंग दी क्लब अध्यक्ष कौशल कृष्ण ने बताया की यह सेण्टर तीन महीने चलेगा और तीन महीने बाद इन बच्चो को कही भी जॉब लगाने का प्रयास किया जायेगा ताकि बच्चे अपने पैरों पर खड़े हो पाए I इस सेण्टर के प्रोजेक्ट चेयरमैन उमेश कुमार गोयल, प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर सुनील अग्रवाल और प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर/ कन्वेनर सी ए अंकित मित्तल जी रहे I कार्यक्रम को सफल बनाने में रो अतुल अग्रवाल, रो प्रगति कुमार, रो मनोज अग्रवाल, का सहयोग रहा I क्लब सचिव रो नरेश शर्मा जी ने आने वाले सभी रोटेरियन साथियो का आभार व्यक्त किया।
क्लब सचिव
रो नरेश शर्मा
रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन