रुड़की।निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में अपनी जान का खतरा बताते हुए नगर विधायक पर गंभीर आरोप लगा उन्हें कटघरे में खड़ा किया।उन्होंने कहा कि आज दोपहर लगभग तीन बजे वे नगर में एक श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे थे,जहां नगर विधायक प्रदीप बत्रा भी पहुंचे।प्रेसवार्ता में निर्वतमान मेयर गौरव गोयल ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा के पश्चात जब वे चलने लगे तो नगर विधायक ने उन्हें रोक कर कहा कि सुधर जा,नहीं तो मैं सुधार दूंगा और अगर शहर में रहना है कि नहीं।मैं तुझे मरवा से उड़वा दूंगा,जिस पर निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने अपनी कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दी।केवल इतना कहा कि जो तुम्हारे से हो कर लेना और इतना कहकर वे वापस अपने आवास चले आए,जहां पर उन्होंने अपने समर्थकों को बुलाया और एक प्रेसवार्ता करते हुए नगर विधायक पर खुला आरोप लगाते हुए कहा कि यह नगर का बड़ा भूमाफिया बन चुका है और अब वह माफिया के साथ-साथ गुंडागर्दी पर भी उतारू है।धमकियां देकर मुझे नहीं,बल्कि आम लोगों को भी अब आतंकित कर उनकी जमीन-जायदाद को हड़प रहा है।उन्होंने कहा कि हाल ही में एक बड़ा घोटाला उनका रपटे के रूप में सामने आया है,जिसे मेरे द्वारा ही प्रमुखता से उठाया गया और इससे पूर्व में भी कई ऐसे मामले नगर में नगर विधायक के मेरे द्वारा उजागर किए गए चुके हैं,जिसमें उसने अपनी सगी बहन की जायदाद तक को नहीं छोड़ा।ऐसा भूमाफिया किस्म का व्यक्ति भाजपा की जड़ों में मट्ठा डालने का काम कर रहा है।निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने सुबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते हुए नगर विधायक को कटघरे में ला खड़ा किया है।गौरव गोयल ने कहा कि वह राजनीति नहीं,बल्कि नगर की जनता की सेवा करने के लिए कि विगत बीस वर्षों से जनता के बीच में हैं और जब तक ईश्वर ने मुझे जीवन दिया है,मैं जनता की सेवा करने के साथ-साथ जनहित के मुद्दों को भी प्रमुखता से उठाता रहूंगा।इस अवसर पर उमेश प्रधान,सौरभ कुमार,अमन अरोरा,अनूप शर्मा, निखिल शेट्टी,गौरव त्यागी,पीयूष जैन,शेखर सिंघल,देशबंधु गुप्ता,इमरान देशभक्त,मयंक अग्रवाल,हेमंत जुल्का,बंटी जैन,रजनीश गुप्ता,अमर अली, अभिषेक सैनी,विशाल गांधी,आशीष अग्रवाल, दीपक भारती,तुषार गोयल,सार्थक गोयल, जावेद साबरी आदि मौजूद रहे।
Related Articles
मेधावी छात्रों को मिलना चाहिए प्रोत्साहन : आदेश चौहान
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lमेधावी छात्रों को मिलना चाहिए प्रोत्साहन : आदेश चौहान आज रानीपुर विधायक आदेश चौहान के कैंप कार्यालय पर क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर हुई अखिल भारतीय खेल ज्ञान प्रतियोगिता में पूरे देश में चतुर्थ पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र अनुराग यादव पुत्र राम बहादुर यादव को पुरस्कार स्वरूप ₹11000 का […]
उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ कि प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lउत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ कि प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित l
आज भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज भावाधस द्वारा वाल्मीकि समाज ने सीआईएसफ चौक शिवालिक नगर पर इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन किया
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lआज भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज भावाधस द्वारा वाल्मीकि समाज ने सीआईएसफ चौक शिवालिक नगर पर इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन किया लंढोरा में भगवान वाल्मीकि शोभा यात्रा न निकालें देने पर विरोध प्रदर्शन किया। उत्तराखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी को जिला अधिकारी हरिद्वार के माध्यम से ज्ञापन दिया। राष्ट्रीय संयुक्त […]