रिपोर्ट महिपाल शर्मा
मुंबई की स्टार फ़िल्म इंटरप्रइजेज द्वारा निर्मित फ़िल्म मन से मन तक का पहला गाना हुआ लॉन्च l
बहादराबाद 21 जुलाई ( महिपाल )
मुंबई फिल्म्स इंटरप्राइजेज ने अपनी फ़िल्म मान से मान तक का पहला गना खोलो अपने मान के द्वार, चले आओ हरिद्वार को श्रावण माह के अवसर पर यहां के एक होटल में लॉन्च किया l इस अवसर पर फ़िल्म के डाइरेक्ट एम शहीद ने बताया कि फ़िल्म बन कर तैयार है जिसकी काफ़ी सूटिंग हरिद्वार, मसूरी में की गई है, फ़िल्म दो माह में सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने लगेगी l यह फ़िल्म स्टार फ़िल्म के बैनर तले बानी है l जिसमें नामी कलाकारों ने अपनी काला का प्रदर्शन किया है l एम शहीद ने बताया कि गाने को यूटूब पर सर्च कर सुना व देखा जा सकता है l