Uncategorized

विकास नगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने ‘सच्चे देशभक्त’ पुस्तक किया विमोचन।

विकास नगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने ‘सच्चे देशभक्त’ पुस्तक किया विमोचन।

आज विकासनगर देहरादून में पुस्तक विमोचन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डॉक्टर धर्म सिंह सैनी विधायक,विशिष्ट अतिथि विकास नगर मुन्ना सिंह चौहान, एसडीएम कोटद्वार सोहन सिंह सैनी, सांसद प्रतिनिधि शिक्षा अंग्रेजी साहित्यकार एवं प्रधानाचार्य एसजीआरआर इंटर कॉलेज डॉक्टर रविंद्र सैनी का वरिष्ठ समाजसेवी युवा साहित्यकार एवं देवभूमि जागृति फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रजनीश सैनी ‘राजेंद्र’ ने पटके के द्वारा स्वागत एवं सम्मान करते हुए कार्यक्रम में पहुंचने पर आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया। विकास नगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने अपने संबोधन में बताया कि डॉ रजनीश सैनी के द्वारा प्रकाशित पुस्तक “सच्चे देशभक्त” बड़ी ही अनुकरणीय एवं प्रेरणादायक पुस्तक है,जो कि नई पीढ़ी के लिए ऊर्जा और संचार का कार्य करेगी। इस पुस्तक में उनके द्वारा महान संत,समाज सुधारक, देशभक्त,भारत रत्न,नोबेल पुरस्कार विजेता एवं राजनीतिक व्यक्तियों का जीवन परिचय एवं उनके द्वारा कार्यों को बड़े ही विस्तार पूर्वक दर्शाया गया है। जिससे कि पाठक और युवा पीढ़ी उनके द्वारा किए गए कार्यों और उनके पद चिन्हों पर चलने का प्रयास करेंगे।मुख्य अतिथि डॉक्टर धर्म सिंह सैनी ने ‘सच्चे देशभक्त’ पुस्तक प्रकाशित किए जाने पर डॉक्टर रजनीश सैनी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि डॉ सैनी इस पुस्तक के माध्यम से शिक्षा,खेलकूद, समाज सेवा और युवा साहित्यकार के रूप में समाज को जागरूक और दिशा देने का कार्य करेंगे। पुस्तक विमोचन में राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख एडवोकेट आशीष राष्ट्रवादी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री अनमोल सैनी, मोहित सैनी, विवेक सैनी,शानू सैनी,डॉ अशोक सैनी, डॉ विवेक सैनी,डॉ राहुल सैनी, चौधरी यशपाल सैनी,डॉ राम कुमार सैनी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *