Uncategorized

सावन की पहली बरसात से दुकानों सहित आबादी में भरा पानी,सड़क बनी नदी तो गलियां बनी तालाब,रामपुर चुंगी का है बुरा हाल

सावन की पहली बरसात से दुकानों सहित आबादी में भरा पानी,सड़क बनी नदी तो गलियां बनी तालाब,रामपुर चुंगी का है बुरा हाल

रुड़की।नगर निगम रूड़की क्षेत्र अंतर्गत इमली रोड़,रामपुर चुंगी व दून स्कूल रोड स्थित कई दुकानों सहित आबादी वाले क्षेत्र में सावन की हुई पहली बारिश का पानी भर जाने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।शहर के व्यापारियों व नागरिकों का कहना है कि नगर निगम द्वारा जल निकासी का उचित ढंग से प्रबंध नहीं किया गया।इमली रोड पर बनाए गए नाले से पानी ने नगर की तरफ बैक मारा तो पानी मोहल्ले के आस-पास घरों में घुस गया,जिसकी वजह से बारिश का पानी कई घंटे तक निकासी की तलाश में इधर-उधर ही घरों और दुकानों में घुसा रहा।इसी तरह कुछ दिन पहले हुई हल्की सी बारिश में रुड़की नगर के रामपुर चुंगी,दून स्कूल सड़क पर व इमली रोड़ पर दो फिट-तीन पानी इकट्ठा हो गया था।सोमवार को हुई डेढ़ घंटे बारिश से दुकानों और घरों में पानी घुसने से लोगों को काफी नुकसान हुआ है।नगर में जलभराव की समस्या लगातार जटिल होती जा रही है।नगर निगम व आसपास के क्षेत्रों में लगातार हो रहे आवासीय निर्माण,तालाबों पर कब्जे तथा नालों का अतिक्रमण इस समस्या का मुख्य कारण है जब तक जनप्रतिनिधि,शासन व प्रशासन इस ओर अपना ध्यान नहीं देगा,तो इस समस्या का समाधान बड़ा मुश्किल है और बारिश की तो अभी शुरुआत है।दिन-रात की बारिश में रुड़की की जो भयावह स्थिति होगी उसका अंदाजा लगाना मुश्किल होगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *