Uncategorized

एक पेड़ माँ के नाम पर लगाए100 पेड़ l

एक पेड़ माँ के नाम पर लगाए100 पेड़ l
बहादराबाद 25 जुलाई ( महिपाल )
उत्तर प्रदेश सिचाई विभाग, गंग नहर खंड रुड़की के अधिशासी अभियंता विकास त्यागी , एस डी ओ सिचाई विभाग अनिल कुमार निमेश , ऐई उमेश कुमार , जेई राजकुमार सागर द्वारा एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के तहत भाजपा जिलामहामंत्री किसान मोर्चा हरिद्वार, अंतरास्ट्रीय हिन्दू महासभा प्रदेश अध्यक्ष हितेश चौहान , व टीम दीपांशु शर्मा, प्रताप प्रधान, शिवम चौहान, सुशांत चौहान, अमर चौहान, गुड्डु तिवारी, विकास चौहान, शाहरुख हुसैन, नीतीश शर्मा, प्रशांत चौहान और बहुत सारे स्वयंसेवीओ ने साथ मिलकर गंगा नहर पटरी के पास भूमि पर पेड़ लगाये।
गोरतलब है कि जहाँ विभाग द्वारा वृक्षा रोपण किया गया है उस स्थान पर पिछले चार सालो से अवैध रूप से प्रति सप्ताह दो बार पीठ लगती है जिससे कुछ दबंग अवैध वसूली करते है l अब यह देखना होगा कि क्या अब वहां पीठ बरेगी या नहीं l कहीं ऐसा तो नहीं कि विभाग द्वारा लगाए गए पेड़ो को उखड़ कर दबंग वहां फिर से पीठ भरवाने लगे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *