सिडकुल इंटरप्रेयर वैलफेयर एसोसियेशन की ओर से बहादराबाद में नहर पर लोहे के पुल के नजदीक प्रथम कावड़ मेला भंडारा आयोजित किया गया।
बहादराबाद 25 जुलाई ( महिपाल )
सिडकुल इंटर प्रेयर वेलफेयर एसोसिएसान द्वारा आयोजित भंडारे का उद्घाटन विधायक रानीपुर आदेश चौहान ने किया। ।महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र कविता भगत , सेवा के अध्यक्ष हिमेश कपूर , महासचिव अनुज चौहान, मनोज मिश्रा, पुनीत गोयल, आशु जैन, पवन अग्रवाल , अनिल अग्रवाल , कुलदीप हांडा, विकास, डॉ नमन अग्रवाल, राघवेंद्र, आर के अरोड़ा, आशीष सिंह, राकेश चौहान, पंकज चौहान, एम के श्रीवास्तव, अरविंद गुप्ता, देवेंद्र शर्मा केतन भारद्वाज, अजय , सुनील पांडे, आत्मा सिंह जी, सुखदेव सिंह विरदी, अविनाश गोयल , सुलभ जैन, पवन शर्मा, पवन अग्रवाल, बाबू , गौरव शर्मा आदि कावड़ियो को प्रसाद वितरण किया।