Uncategorized

कारगिल विजय दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया,।

रिपोर्ट पहल सिंह राणा

कारगिल विजय दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया,। खानपुर बृहस्पतिवार 26July 2024को 84 बटालियन एन0सी0सी0 रूड़की, कर्नल आर रमेश जी के निर्देशानुसार भगवान शंकर इंटर कॉलेज तुगलपुर खानपुर हरिद्वार में एन0सी0सी0 कैडेटस द्वारा कारगिल विजय दिवस को बड़ी धूमधाम मनाया गया इस अवसर पर उत्तराखंड के अमर शहीद श्री देव सुमन जी को भी याद किया भगवान शंकर इंटर कॉलेज के कैडेटों द्वारा विद्यालय प्रांगण में बहुत से फलदार वृक्ष लगाएं इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा जी द्वारा सभी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दिन हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी कारगिल सेक्टर में जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं प्रधानाचार्य जी ने मनोज पांडे विक्रम बत्रा आदि अनेक कारगिल शहीदों के बारे में एनसीसी कैडेट को बताया उन्होंने कहा कि आज से 25 साल पहले आज ही के दिन हमारे वीर सैनिकों द्वारा पाकिस्तान पर विजय प्राप्त की गई थी इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे सुमित कुमार जितेंद्र शर्मा विकास कुमार कुलबीर सिंह अशोक कुमार जी वीरेंद्र जी राकेश जी गोयल जी नीरज जी लोकेश कुमार राजीव कुमार अंकित कुमार iiऑफिसर आलोक शर्मा कारगिल शहीद दिवस के उपलक्ष पर एनसीसी कैडेट कशिश खुशी नेहा वंशिका खुशी वर्षा निशा छवि छवि आकांक्षा पारुल शिव अंशिका कृष मोहित आर्यन आकाश अरविंद सानू विशु निशान गौरव पवन यादव अभय आशीष एनसीसी कैडेटों ने कारगिल शहीद दिवस में भाग लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *