रुड़की।भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी,रुड़की) का दीक्षांत समारोह इस वर्ष आईआईटी के छात्र-छात्राओं के लिए ऐतिहासिक भरा रहा। आईआईटी के दीक्षांत सभागार में आयोजित समारोह में आईआईटी के दो हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई।दीक्षांत समारोह में आईआईटी के निदेशक केके पंत तथा बोर्ड ऑफ गवर्नर के अध्यक्ष डॉक्टर बीआर मोहन रेड्डी द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को उपाध्यक्ष प्रदान की गई।समारोह की मुख्य अतिथि नैसकॉम की अध्यक्ष सुश्री देवजानी घोष ने कहा कि आईआईटी के छात्र-छात्राओं के लिए देश-विदेश में रोजगार के लिए अपार संभावनाएं हैं,जो यहां से डिग्रियां प्राप्त कर देश-विदेश में बेहतर भविष्य के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि भारत के भविष्य निर्माण में इन छात्र-छात्राओं का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा तथा भारत एक विकसित देश के रूप में स्थापित होगा।देवजानी घोष ने कहा कि भारत प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में लगातार तरक्की कर रहा है और आईआईटी के छात्र एवं छात्राओं का इसमें विशेष योगदान है।आईआईटी रुड़की राष्ट्रीय महत्व का स्थान है,जो इंजीनियरिंग,विज्ञान,प्रबंधन,वास्तु कला,नियोजन मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान में उच्च शिक्षा प्रदान करता है।सन् 1847 में अपनी स्थापना के बाद संस्थान ने देश को तकनीकी मानव संसाधन और जानकारी प्रदान करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।इस वर्ष के दीक्षांत समारोह का एक महत्वपूर्ण आकर्षण स्नातक छात्राओं के अनुपात में उल्लेखनीय वृद्धि है,जो वर्ष 2022 में 18.84% से बढ़कर 2024 में 23.16% हो गई जोकि लैंगिक विविधता और समावेश के प्रति आईआईटी रुड़की की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है।आईआईटी रुड़की के हुए 24-वें दीक्षांत समारोह में कुल 2513 उपाधियां प्रदान की गई।स्नातक करने वाले छात्रों में 1277 स्नातक,794 स्नाकोत्तर एवं 442 पीएचडी छात्र शामिल हुए मेधावी छात्रों को कुल 143 पुरस्कार एवं पदक प्रदान दिए गए।इस अवसर आईआईटी की जनसंपर्क अधिकारी सोनिका व स्पर्श राना सहित तमाम स्टाफ मौजूद रहा।
Related Articles
उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो दिनेश चंद्र शास्त्री एवं कुलसचिव गिरीश कुमार अवस्थी के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन जारी।
उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो दिनेश चंद्र शास्त्री एवं कुलसचिव गिरीश कुमार अवस्थी के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन जारी।उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय का माहोल लगातार खराब हो रहा है। आंदोलन के क्रम में छात्रों ने विश्वविद्यालय के परिसर में कुलपति और कुलसचिव का पुतला फूका। छात्रों के आंदोलन पर विश्वविद्यालय प्रशासन ध्यान नहीं पड़ रहा […]
कुलपति ने दी छात्र को निष्कासित करने की धमकी
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lकुलपति ने दी छात्र को निष्कासित करने की धमकी उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार में बीते कई महीनों से विश्वविद्यालय की शैक्षणिक एवं अन्य समस्याओं को लेकर छात्र कल्याण परिषद एवं छात्र कुलपति से मिलने की गुज़ारिश कर रहे थे। परंतु कुलपति की ओर से कोई प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिली। न ही […]
बेलडा गांव में बीते कल हुई पथराव की घटना में हरिद्वार पुलिस की कड़ी कार्यवाही
रिपोर्ट महिपाल शर्मा बेलडा गांव में बीते कल हुई पथराव की घटना में हरिद्वार पुलिस की कड़ी कार्यवाही उपद्रवियों पर गंभीर धाराओं में दर्ज हुए 3 मुकदमें, 56 नामजद, सैकड़ों अज्ञात, पुलिस बनी वादी खड़ी ट्रॉली से टकराकर दुर्घटना में मृत व्यक्ति के परिजनों की तहरीर पर धारा 304 आईपीसी का मुकदमा दर्ज 14 उपद्रवी […]