Uncategorized

आईआईटी रुड़की के 24-वें दीक्षांत में 2513 छात्र-छात्राओं को की गई उपाधियां प्रदान,छात्रों में दिखा भारी उत्साह

रुड़की।भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी,रुड़की) का दीक्षांत समारोह इस वर्ष आईआईटी के छात्र-छात्राओं के लिए ऐतिहासिक भरा रहा। आईआईटी के दीक्षांत सभागार में आयोजित समारोह में आईआईटी के दो हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई।दीक्षांत समारोह में आईआईटी के निदेशक केके पंत तथा बोर्ड ऑफ गवर्नर के अध्यक्ष डॉक्टर बीआर मोहन रेड्डी द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को उपाध्यक्ष प्रदान की गई।समारोह की मुख्य अतिथि नैसकॉम की अध्यक्ष सुश्री देवजानी घोष ने कहा कि आईआईटी के छात्र-छात्राओं के लिए देश-विदेश में रोजगार के लिए अपार संभावनाएं हैं,जो यहां से डिग्रियां प्राप्त कर देश-विदेश में बेहतर भविष्य के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि भारत के भविष्य निर्माण में इन छात्र-छात्राओं का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा तथा भारत एक विकसित देश के रूप में स्थापित होगा।देवजानी घोष ने कहा कि भारत प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में लगातार तरक्की कर रहा है और आईआईटी के छात्र एवं छात्राओं का इसमें विशेष योगदान है।आईआईटी रुड़की राष्ट्रीय महत्व का स्थान है,जो इंजीनियरिंग,विज्ञान,प्रबंधन,वास्तु कला,नियोजन मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान में उच्च शिक्षा प्रदान करता है।सन् 1847 में अपनी स्थापना के बाद संस्थान ने देश को तकनीकी मानव संसाधन और जानकारी प्रदान करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।इस वर्ष के दीक्षांत समारोह का एक महत्वपूर्ण आकर्षण स्नातक छात्राओं के अनुपात में उल्लेखनीय वृद्धि है,जो वर्ष 2022 में 18.84% से बढ़कर 2024 में 23.16% हो गई जोकि लैंगिक विविधता और समावेश के प्रति आईआईटी रुड़की की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है।आईआईटी रुड़की के हुए 24-वें दीक्षांत समारोह में कुल 2513 उपाधियां प्रदान की गई।स्नातक करने वाले छात्रों में 1277 स्नातक,794 स्नाकोत्तर एवं 442 पीएचडी छात्र शामिल हुए मेधावी छात्रों को कुल 143 पुरस्कार एवं पदक प्रदान दिए गए।इस अवसर आईआईटी की जनसंपर्क अधिकारी सोनिका व स्पर्श राना सहित तमाम स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *