Uncategorized

युवा साहित्यकार डॉ रजनीश सैनी ने प्रधानाचार्य हितेश गुप्ता का किया सम्मान ।

युवा साहित्यकार डॉ रजनीश सैनी ने प्रधानाचार्य हितेश गुप्ता का किया सम्मान ।

विधानसभा भगवानपुर के किसान इंटर कॉलेज बहबलपुर,हरिद्वार की सभागार में नवनियुक्त प्रधानाचार्य हितेश गुप्ता के सम्मान समारोह के उपलक्ष पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम का सुंदर संचालन प्रवक्ता गणित मास्टर दिनेश सैनी के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी डॉ रजनीश सैनी के द्वारा प्रधानाचार्य हितेश गुप्ता को पटके और ‘सच्चे देशभक्त’ पुस्तक भेंटकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में सम्मानित किए जाने पर उन्होंने क्षेत्र वासियों के साथ-साथ युवा साहित्यकार डॉ रजनीश सैनी का कोटि-कोटि आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा।कि भविष्य में चिकित्सा,तकनीकी, शिक्षा,खेलकूद,वाणिज्य,कला, समाज सेवा और हिंदी साहित्य के क्षेत्र में डॉ रजनीश सैनी युवाओं के लिए प्रेरणा का कार्य कर रहे हैं। युवा पीढ़ी के द्वारा आधुनिक जीवन में अंग्रेजी भाषा को महत्वपूर्ण मानते हुए।फिर भी वे हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार हेतु हिंदी साहित्य क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करने का कार्य कर रहे है।कार्यक्रम में वरिष्ठ लिपिक राजेंद्र सैनी,रजनीश सैनी,प्रमोद कुमार,कुलदीप सैनी,जितेंद्र सैनी,पंकज सैनी आदि शिक्षक गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *