रिपोर्ट पहल सिंह
न्यायालय के आदेश पर एक वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,। लकसर न्यायालय के आदेशों का पालन न करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध लक्सर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है इसी क्रम में न्यायालय द्वारा जारी वारंट पर पुलिस ने मजीद पुत्र इस्लाम निवासी मोहल्ला नयागांव सुल्तानपुर लक्सर जिला हरिद्वार को उसके मस्कान पर दबीस देकर गिरफ्तार किया गया, कोतवाल राजीव रौथान ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर वारंटी माजिद को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध केस संख्या 854 / 22 धारा 379 / 411 भादवी कोतवाली में दर्ज है वारंटी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है , गिरफतार करने वाली टीम मेरे शामिल रहे उo निo लोकपाल परमार, कानिo अजीत तोमर, कानिo अनूप पोखरियाल आदि,