रुड़की।पवित्र सावन माह में कांवड़ यात्रा पर हरिद्वार से अमृतमयी मां गंगा के चरणों से जल भरकर आने वाले लाखों,करोड़ों शिवभक्त रुड़की नगर से होकर गुजरते हैं,इसी क्रम में निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने बोट क्लब स्थित महाराजा अग्रसेन चौक पर इन शिवभक्तों को शीतल पेय पदार्थ वितरित किया।कांवड़ सेवा के दौरान उन्होंने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये एवं आरती की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अतिथि देवो भव: परंपरा के सर्वोत्तम उदाहरण के रूप में रुड़की नगर से जो लाखों कांवड़िय गुजरते हैं,उनके लिए नगर में चारों ओर विभिन्न प्रकार से शिवरों के माध्यम से सेवा की जाती है,इसी क्रम में उन्होंने भी शिवभक्तों को शीतल पेय पदार्थ वितरित किया तथा इसे महान पुण्य का कार्य बताते हुए कहा कि शिवभक्तों की सेवा ही भगवान शिव की सेवा है।यह सेवा कभी व्यर्थ नहीं जाती तथा शिवभक्तों की सेवा करने से भगवान शिव बहुत ही प्रसन्न होते हैं।इस अवसर पर दीपक पांडे,अनूप शर्मा,रजनीश गुप्ता,वरुण जैन,विभोर अग्रवाल,अमन अरोड़ा,देशबंधु गुप्ता,आशु प्रजापति,आकाश राठौर,सार्थक गोयल, तुषार गोयल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Related Articles
25000 हजार का ईनामी अपराधी हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में
25000 हजार का ईनामी अपराधी हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में**ईनामी अपराधियों को पकड़ने का अभियान, अपराधियों पर पड़ रहा भारी, बचकर छुपने की जगह नहीं ढूंढ पा रहे**1 करोड़ 30 लाख की लूट की गैंग का सदस्य था ईनामी अभियुक्त, आजाद घूम रहा था अब खाएगा जेल की हवा**हरिद्वार में घटना करने वाला हर अपराधी […]
गोली लगने से एक युवक घायल पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।
गोली लगने से एक युवक घायल पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।👉 रिपोर्ट सद्दाम अली*लंढौरा* पुलिस चौकी क्षेत्र के बुक़कनपुर गांव में एक युवक को ग्रामीण ने गोली मार दी घायल को रुड़की के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया मामले में पुलिस ने अपनी और से तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू […]
शब-ए-बारात की रात इबादत की रात,एक रोजा रखना का सवाब मिलता है एक साल के बराबर
रिपोर्ट रुड़की संवाददाता रुड़की।हजरत मौलाना अरशद कासमी तथा कारी मोहम्मद हारुन कासमी ने आज शब-ए-बरात के मौके पर कहा कि शाबानुल मुअज्जम के महीने की 15-वीं रात को शब-ए-बारात कहा जाता है।पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्ल०ने फरमाया कि शाहबानो शाहरी व रमजानो शाहरुल्लाह यानी कि शाबान मेरा महीना है और रमजान अल्लाह का महीना है।इस महीने […]