रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
समिति की महिलाओं ने शिव भक्त कांवड़ियों की सेवा कर पुण्य कमाया।
बहादराबाद। के. आर. समिति बहादराबाद के सदस्यों ने कांवड़ियों के लिए नि:शुल्क भंडारे का आयोजन किया। जिसमें हलवा, पूरी, कड़ी, चावल पीने का शुद्ध पानी पिलाकर शिव भक्तों की सेवा कर पुण्य कमाया समिति के लोगों ने पहले भी इस तरह के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। इस बार समिति की महिलाओं ने भी पूर्ण रूप से अपना सहयोग देकर शिव भक्त कांवड़ियों की सेवा कर पुण्य कमाया। इस दौरान हिमानी, सुनीता बघेल, प्रीती गर्ग, मिना चौहान, अंशु शर्मा, अंशुल चौहान, अर्चना पाण्डेय, निशा सचदेवा, गीता, प्रमिला आदि महिलाओं ने अपना सहयोग देकर शिव भक्त कांवड़ियों की सेवा कर पुण्य का कार्य किया।