संवाददाता सोमवीर सैनी
नगर निगम रुड़की पुल पर सीमा होमगार्ड ने अकेले थामी हूवी है ड्यूटी की कमान नही हे कोई सहयोगी सीमा के साथ
सं
रुड़की जी हां आपको बता दें रुड़की नगर निगम पुल पर सीमा होमगार्ड ने अकेले अपनी ड्यूटी संभाली हुई हैं इस तपती गर्मी वे धूप में अकेले ही डाक कांवरियों का सामना कर रही जांबाज होमगार्ड सीमा लगातार अपने ड्यूटी पर अकेलि ही नजर आई जबकि यह प्रशासन को भली भाती जानकारी है कि कावड़िये किसी की नहीं सुनते वह अपनी मनमानी करते हैं ऐसे में यहां पर डाक कावड़ के शुरू होते ही प्रशासन को दो-चार होमगार्ड या कांस्टेबल की भी तैनाती करणी चाहिए थी आप तस्वीरों में देख सकते हैं सीमा होमगार्ड किस प्रकार अकेले ही अपनी ड्यूटी करती हुई नजर आ रही है