Uncategorized

गांव इब्राहिमपुर में सरकारी हेण्डपम्प में प्राईवेट समरसेविल डाल कर सरकारी हेण्डपम्प पर कर रहे है कुछ ग्रामीण अपना कब्जा

गांव इब्राहिमपुर में सरकारी हेण्डपम्प में प्राईवेट समरसेविल डाल कर सरकारी हेण्डपम्प पर कर रहे है कुछ ग्रामीण अपना कब्जा उनसे बहार का को आदमी पानी नही भर सकता क्योकि व चल नही रहे है केवल समरसेविल ही चल रहा है लगभग 300 ग्रामीण बिना पानी के परेशान।

मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि विकासखंड बहादराबाद की ग्राम पंचायत भगतनपुर आबिदपुर के गांव इब्राहिमपुर में सरकारी योजना से लगे सरकारी हेडपंप में कुछ ग्रामीणों द्वारा अपने पर्सनल समरसेबल डालकर इस्तेमाल कर रहे है बाकी ग्रामीण उन नल से पानी भी नहीं भर सकते क्योंकि अगर ग्रामीण वहां पर पानी लेने के लिए जाते हैं तो नल नहीं चलता वह सिर्फ समरसेबल से चल रहा है जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है आपको यह भी बता दे यहां पर लगभग 300 परिवार ऐसे हैं जिनको पानी की बहुत किल्लत हो रही है और काफी दूर से जाकर पानी को लाना पड़ता है मौसम खराब हो जाने पर टँकी नही आती है उसके बाद सरकारी हेण्डपम्प ही ग्रामीणों के काम आते है और उन पर भी कुछ ग्रामीण द्वारा अपना कब्जा कर पर्सनल बना लेते है इससे ग्रामीणों को पानी की बड़ी किल्लत होती है ग्रामीणों ने अधिकारियों से अनुरोध किया है कि जिन लोगों ने सरकारी हैडपम्प में अपने प्राइवेट समरसेबल डाले हुए हैं उन पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उनसे समरसेबल निकलवा कर उन हेडपंप को दोबारा से चालू कराया जाए जिससे ग्रामीणों को पानी मिल सके।
इस मौके पर ग्रामीण नितिन सैनी, प्रमोद कुमार, गुलशेर,सुदेश देवी, मेहरान, इमरान, महबूब,जुल्फकार, गुलशनवर,शौकीन,गुलजार, फरमान,सफीक,माना, इसलाम, आदि ग्रामीण परेशान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *