रिपोर्ट सुखदेव सिंह
दिव्यांग बच्चों के लिए होमियोपैथिक कैंप का आयोजन
बहादराबाद
आज दिनांक 4 अगस्त 2024 को शिवालिक नगर के सामुदायिक केंद्र फेस 3 में डॉक्टर गौरव राणा टीम के द्वारा साई कुटुम्ब व सामुदायिक केंद शिवालिक नगर के सहयोग से स्पेशल बच्चों के लिए होमियोपैथिक कैंप का आयोजन किया गया । कैंप का शुभारंभ सामुदायिक केंद्र अध्यक्ष उमेश शर्मा, सचिव भारत भूषण चौहान , साई कुटुम्ब अध्यक्ष पूनम कपिल व डॉक्टर राणा ने संयुक्त रूप से रिबन काट कर किया । अध्यक्ष व सचिव द्वारा आयोजकों को कैंप की सफलता हेतु शुभकामनाएं दी गई । साथ ही भविष्य में भी सहयोग का वादा किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर गौरव राणा ने बताया कि स्पेशल बच्चों के लिए कैंप में शारीरिक व मानसिक रूप से अल्पविकसित बच्चे एवं दिमाकी दोरे का होमियोपैथिक दवाइयों से इलाज किया जाता है । कैंप में पहुंचे दिव्यांग जनों से केवल पंजीकरण शुल्क लिया गया है, परामर्श व दवाई मुफ्त दी गई है । सहयोगी संस्था साई कुटुम्ब अध्यक्ष पूनम कपिल द्वारा बताया गया कि इस तरह का कैंप हरिद्वार में ही नहीं उत्तराखंड में भी पहली बार आयोजित किया गया है । आयोजक अमन कपूर द्वारा बताया गया कि इस तरह के कैंप का लाभ हरिद्वार के साथ साथ आसपास के जनपदों के स्पेशल बच्चों को भी मिलेगा । कैंप में मेडिकल टीम से डॉक्टर अतुल, डॉक्टर प्रतिभा, डॉक्टर जसमीत कोर, सुखबीर सचदेवा, एजाज, मुस्कान, नेहा, प्रिया, दिशा एवं साई कुटुम्ब से विनोद कुमार शर्मा, हर्षित कपिल उपस्थित रहे । इस अवसर पर सामुदायिक केंद्र समिति से राकेश शर्मा, शरत चन्द्र, नेपाल गुप्ता, अवधेश शर्मा, रविंद्र चौहान, श्रीमती सर्वेश रानी चौहान, जय ओम गुप्ता आदि कैंप में उपस्थित रहे । कैंप के अंत में आयोजक अमन कपूर, साई कुटुम्ब अध्यक्ष पूनम कपिल द्वारा मेडिकल टीम का पटका पहना कर धन्यवाद व आभार व्यक्त किया गया ।