रिपोर्ट पहल सिंह राणा
न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने चार वारंटीयो को किया गिरफ्तार,, लकसर न्यायालय के आदेशों का पालन न करने वालों के विरुद्ध लक्सर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा माननीय न्यायालय के आदेशों को सत प्रतिशत तमिल किये जाने हेतु, जनपद के सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया था जिसके अनुपालन में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्सर के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित पुलिस टीम द्वारा वारंटो की धर पकड़ के लिए अभियान चलाया गया, टीम द्वारा छापेमारी के दौरानअभियुक्त १, रूपचंद पुत्र कबूल सिंह निवासी पंडित पुरी थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार २, छोटा उर्फ अमित पुत्र धर्मपाल निवासी रविदास मंदिर के पास सुल्तानपुर कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार ३, इसरार पुत्र इकबाल निवासी ग्राम नरोजपुर कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार ४, आजम पुत्र अनवर निवासी ग्राम सुल्तानपुर कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया, कोतवाल राजीव रौथान ने बताया कि पुलिस द्वारा अलग-अलग जगह से चार वारंटी रुपचंद, छोटा उर्फ अमित, इसरार, आजम को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किये गये वारंटी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है, गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल रहे उप निरीक्षक लोकपाल परमार, कमल कांत रतूड़ी, उप निरीक्षक दीपक चौधरी, कांस्टेबल सतपाल, कांस्टेबल अजीत, कानिo जगत सिंह काo कांस्टेबल अनूप पोखरियाल आदि शामिल रहे,।