रुड़की।पुरानी तहसील स्थित ज्योतिष गुरुकुलम् में शिव महापुराण कथा के पंचम दिवस पर कथाव्यास आचार्य रमेश सेमवाल जी महाराज ने कहा कि माता-पिता की पूजा करके पृथ्वी परिक्रमा जनित फल प्राप्त होता है।कथा में गणेश जी के विवाह का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि भगवान शिव ने अपने दोनों पुत्रों गणेश व कार्तिकए से कहा कि तुम दोनों में से जो पृथ्वी की परिक्रमा कर पहले वापस आजाएगा,उसका विवाह पहले करेंगे।कार्तिकेय ने परिक्रमा करने के लिए शीघ्र प्रस्थान किया,परंतु गणेश जी ने भगवान शिव और माता पार्वती की परिक्रमा की और कहा माता-पिता ही उनकी दुनिया है और उनके लिए पृथ्वी की परिक्रमा उनके लिए पूरी हो गई।कई शास्त्रों में ये वर्णन है कि जो पुत्र अपने माता-पिता की परिक्रमा कर लेगा उसको पृथ्वी परिक्रमा जनित फल प्राप्त होगा,जो पुत्र अपने माता-पिता को छोड़ कर तीर्थ यात्रा करता है।उन्हें कष्ट देता है वह पाप का भागी हो जाता है।भगवान शिव उन भक्तों से अत्यंत प्रसन्न होते हैं,जो अपने माता-पिता का सम्मान करते हैं।परिक्रमा के पश्चात गणेश जी का विवाह रिद्धि-सिद्धि नामक कन्या से हो गया था।कलयुग में भक्तों को भगवान की अराधना के साथ-साथ अपने माता-पिता का सम्मान भी करना चाहिए।कथा में समाजसेविका श्रीमती रश्मि चौधरी,आदित्य शर्मा,अदिती सेमवाल,संजीव शास्त्री,प्रकाश शास्त्री,इमरान देशभक्त मीडिया प्रभारी,रेनू सैनी,सुलक्ष्ण सेमवाल, गौरव वर्मा,राधा भटनागर व चित्रा गोयल आदि मौजूद रहे।
Related Articles
भगवानपुर, 23 सितंबर 2024: मुस्लिम सेवा संगठन और आवाम सेवा ट्रस्ट के सदस्यों ने आज तहसील भगवानपुर में तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा,
भगवानपुर, 23 सितंबर 2024: मुस्लिम सेवा संगठन और आवाम सेवा ट्रस्ट के सदस्यों ने आज तहसील भगवानपुर में तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें हिमाचल प्रदेश में एक मस्जिद से संबंधित मामले पर चिंता जताई गई। संगठन के अध्यक्ष और अन्य सदस्यों ने इस ज्ञापन के माध्यम से मस्जिद से जुड़े मुद्दों के समाधान की […]
अवैध चाकू के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार l
रिपोर्ट पहल सिंह राणा अवैध चाकू के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार l लक्सर एसएस हरिद्वार द्वारा अवैध शस्त्रों का प्रयोग करने वाले की गिरफ्तारी के लिए चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश जारी किए l जिसका पालन करते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्सर द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें हेo कानि o खजान सिंह […]
नशा तस्करों के विरुद्ध लक्सर पुलिस की बड़ी कार्रवाई अवैध शराब के साथ पांच अभियुक्त क़ो किया गिरफ्तार
नशा तस्करों के विरुद्ध लक्सर पुलिस की बड़ी कार्रवाई अवैध शराब के साथ पांच अभियुक्त क़ो किया गिरफ्तार, लक्सर सरकार द्वारा उत्तराखंड राज्य को नशा मुक्त करने के लिए लगातार अवैध शराब के विरुद्ध नशा मुक्ति अभियान चलाया रहा है इसी क्रम में लक्सर पुलिस नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है, जिसमें […]