Uncategorized

सीओ नरेंद्र पंत द्वारा कांवड़ मेले में सेवा देने वाले सीपीओ एवं समाज सेवियों का किया गया सम्मान

रूड़की।कोतवाली सिविल लाइन में कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस के साथ अपनी सेवाएं देने वाले एसपीओ को रुड़की के सीओ नरेंद्र पंत द्वारा स्मृति चिन्ह और मालाएं पहना कर सम्मानित किया गया।सीओ नरेंद्र पन्त ने कहा कि किसी भी सेवा का कोई पुरस्कार या सम्मान व्यक्ति नहीं दे सकता,बल्कि ईश्वर ही उसका प्रतिफल देता है,किन्तु हम केवल प्रतीकात्मक रूप से सभी एसपीओ और सामाजिक सुरक्षा के लिए कार्य करने वालों का सत्कार करना अपना दायित्व समझते हैं।कोतवाली प्रभारी एसके सकलानी ने कहा कि सभी एसपीओ ने धर्म,पार्टी,जाति और वर्ग का भेद किये बिना अपनी सेवाएं कांवड़ यात्रा में दी।उन्होंने कहा कि रुड़की जैसा सद्भाव पूरे प्रदेश में कम ही देखने को मिलता है,जहाँ हिन्दू-मुस्लिम सभी मिल कर एक दूसरे के त्यौहारों पर अपना सहयोग देते हैं।उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति के महासचिव व अंतरराष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी ने कहा कि सभी एसपीओ की प्रतिमाह समन्वय मीटिंग होनी चाहिये,जिसमें नशे के खिलाफ अभियान भी चलना चाहिए,जिसपर सीओ रुड़की और कोतवाली प्रभारी ने अपनी सहमति जताई‌।समिति के संरक्षक ईश्वर लाल शास्त्री ने कहा कि रुड़की की सद्भावना की सबसे बड़ी मिसाल ये है कि यहाँ हर वर्ष मुस्लिम समुदाय के लोग कांवड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा करते हैं और हिन्दू भाई ईद, मोहर्रम तथा पिरान कलियर उर्स के मौके पर भागीदारी और मुस्लिम समाज का स्वागत व सत्कार वर्षों से करते चले आ रहे हैं।मोहर्रम कमेटी के खलीफा रियाज कुरैशी को मोहर्रम और प्रेमनाथ प्रेमा को कांवड़ सेवा के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में सलमान फरीदी,विकास वशिष्ठ,इमरान देशभक्त, अमित कुमार आदि का सहयोग रहा।इस अवसर पर एसपीओ राजीव शास्त्री,अमित वर्मा,शिवम शास्त्री,अब्दुल वली,सनुज कुमार,सुखलाल गोयल,मुकेश धीमान, कृष्ण गोपाल,अश्वनी अग्रवाल,शुभम शर्मा, रविंद्र सैनी,रंजीत, शिवांशु,अर्पित,अनु गोयल,ऋषभ चौधरी, मोनू,अब्दुल ताहिर, आदिल फरीदी,मोहित अरोड़ा,अनुज त्यागी, सुहैल,अमित धीमान, आदि का सम्मान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *