रुड़की।भीम आर्मी भारत एकता मिशन तथा आजाद समाज पार्टी(कांशीराम) के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने कहा कि केवल उनका संगठन ही दलितों,पिछड़ों एवं अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा की लड़ाई लड़ सकता है।पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद चंद्रशेखर आजाद ने संसद में इन दबे-कुचले लोगों की आवाज को बुलंद किया है।उन्होंने कहा कि आज देश में जाति,धर्म तथा संप्रदाय के नाम पर लोगों को लडवा राजनीतिक लाभ के लिए देश की जनता को मूर्ख बनाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि हमारा संगठन सबको समान रूप से लेकर चलने की बात करता है,जो इसी विचारधारा को लेकर आज संगठन को मजबूत करने,सदस्यता बढ़ाने एवं अनेक दलों को छोड़कर उनकी पार्टी में शामिल होने वालों का सम्मान किया गया है।उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई है।भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष अमरीश कपिल ने कहा कि उनका संगठन कमजोर लोगों की लड़ाई लड़ रहा है,जहां भी इनका शोषण में किया जाता है भीम आर्मी उन्हें बचाने तथा उनकी आवाज बनकर उनके हितों की रक्षा के लिए सबसे पहले आगे आता है।वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट एहतेशाम आजाद ने कहा कि आजाद समाज पार्टी में ही दलितों,मुसलमानों एवं शोषित लोगों का हित सुरक्षित है यह पार्टी सड़क से लेकर संसद तक उनकी लड़ाई लड़ रही है।पार्टी के सांसद चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में देश में कहीं भी हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ इन वर्गों की आवाज को बुलंद करने का कार्य केवल यही संगठन और पार्टी कर रही है।कार्यक्रम में युवा समाजसेवी शेख जमाल अहमद ने अपने सैकड़ों साथियों सहित सदस्यता ग्रहण की तथा बसपा और भाजपा को छोड़ अनेक लोगों ने भी संगठन की सदस्यता ग्रहण की,जिन्हें कार्यक्रम में पहुंचे आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रदेश प्रभारी डॉक्टर बृजपाल सिंह ने सदस्यता ग्रहण कराई एवं वरिष्ठ पार्टी नेताओं द्वारा सभी का पटका आदि पहनकर सम्मान किया गया।इस अवसर पर प्रदेश महासचिव सुशील पाटिल,जिला प्रभारी अनुराग पंत,पार्टी के जिलाध्यक्ष किरत कर्नवाल,राजपाल सिंह,सुरेंद्र कुमार,रविंद्र गुर्जर,शक्ति सिंह,परवेज सुल्तान,शेख अहमद जमा,अंकित लामा,सुरेंद्र नागर,सुशील वालिया,जावेद अली,यशपाल सिंह व लखन आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Related Articles
ग्राम पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों पर हुए चुनाव परिणामो की घोषणा l
ग्राम पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों पर हुए चुनाव परिणामो की घोषणा lबहादराबाद 5 दिसंबर ( महिपाल )हाल ही में संपन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खंड विकास के 21 पंचायत सदस्यों के लिए किसी ने भी अपना नामांकन नहीं किया था जबकि एक ग्राम पंचायत के वर्ड में एक प्रयासी दो वार्डो से जीत गया […]
प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा व जिला महामंत्री विभोर अग्रवाल ने संयुक्त रूप सेन की नए पदाधिकारी के नामों की घोषणा
रिपोर्ट इमरान देश भक्त रुड़की।प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल,रुड़की संगठन के जिलाध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा ने जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि जिले के पदाधिकारी से विचार विमर्श कर नए पदाधिकारीयों को जिम्मेदारी दी गई है।उन्होंने बताया कि संगठन की मजबूती के लिए तथा व्यापारी हितों की रक्षा के […]
न्यायालय से वानछित चल रहे वारंटी को पुलिस ने क्या गिरफ्तार,
न्यायालय से वानछित चल रहे वारंटी को पुलिस ने क्या गिरफ्तार, लक्सर माननीय न्यायालय से प्राप्त गैर जमानत वारंटी की शत प्रतिशत तमिल किए जाने के लिए एसएसपी हरिद्वार द्वारा निर्देश जारी किए गए, उपरोक्त निर्देश को मध्य नजर रखते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें उप […]