शटरिंग खोलने गए दो मजदूर की सीवर के गड्ढे में गिरने से दो की मौत।
लंढौरा खानपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जैनपुर में मकान के निर्माण का शटरिंग खोल रहें दो मजदूरों की सीवर के गड्ढे में गिरने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार जैनपुर गांव के निवासी इकबाल पुत्र एहसान के नवनिर्माण कार्य से शटरिंग खोल रहें ग्राम रणसुरा निवासी राशिद पुत्र सुल्तान, वह उस्मान पुत्र सलीम शटरिंग का सामान लेकर रास्ते से जा रहे थे। तभी रास्ते में बने सीवर के गड्ढे का स्लैप टूट गया। जिसमें राशिद उसमें जा गिरा।जिसको बचाने के लिए उस्मान भी गड्ढे में कूद गया। लेकिन गड्ढे में बनी गैस के कारण वह दोनों बेहोश हो गए। घटनास्थल पर मौजूद जैनपुर निवासी परवेज ने उन्हें बचाने की कोशिश की। वह भी मौके पर बेहोश हो गए। तभी वहां कांस्टेबल शूरवीर सिंह पहुंचे। उन्होंने सीवर के गड्ढे में कूदकर सभी को बचाने की कोशिश की लेकिन परवेज को ही बचाने में कामयाब रहे। बाकी दोनों की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने दोनों व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है ।घटना के बाद दोनों मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।