नगर पंचायत लंढोरा चेयरमैन पद के उम्मीदवार भूरा ठेकेदार ने सभी कस्बा वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
लंढौरा अध्यक्ष के उम्मीदवार भूरा ठेकेदार ने चुनाव लड़ने की ताल ठोक दी है। भुरा ठेकेदार ने कहा अगर कस्बा लंढोरा की जनता ने मुझे मौका दिया। तो मैं कस्बा लंढौरा के विकास के लिए अपनी जान तक लगा दूंगा। वहीं उन्होंने कहा मेरी पहले प्रथमिकता लंढौरा के विकास के लिए होगी। जिसमें पानी की निकासी, वह गरीब जनता का हक दिलाना, वह अच्छी स्कुल, बेहतर अस्पताल, वे सरकार की सभी योजना पत्र लोगों तक पहुंचाने की होगी। वहीं नौशाद, जहांगीर, असलम, मुर्तजा, कामिल, शहजाद, नासिर, आदि ने तारीफ करते हुए कहा कस्बा लंढौरा के बेहतर विकास के लिए भुरा ठेकेदार के अलावा कोई नहीं। क्योंकि उन्होंने आज तक जनता के लिए कार्य किया है। और सभी का सम्मान किया है। किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया है। उन्होंने कहा भूरा ठेकेदार आज तक जनता के साथ खड़े रहे हैं। और आगे भी लंढौरा की जनता के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे। क्योंकि भुरा ठेकेदार एक ईमानदार, वह अच्छे लीडर है।