पेयजल निगम की कार्यशेली सवालों के घेरे में, व्यर्थ बह रहा है हज़ारो लीटर पानी l
बहादराबाद 14 अगस्त ( महिपाल )
जल ही जीवन है। जल के बिना सब कुछ अधूरा है। मगर जल संस्थान विभाग की सोच शायद इसके विपरीत है। क्योंकि ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के लगभग सभी गांव में पानी लीकेज और जगह-जगह लाइन टूटने से व्यर्थ में बहता पानी आम बात हो गई है। विभाग आंखें बंद कर सिर्फ बहाने बाजी करने में लगा है। ऐसा ही मामला बहादराबाद से अलीपुर गांव जाने वाली सड़क पर भी मिले है। जनसेवा टीम के सदस्यों भगवानदास , नवीन, प्रवक्ता अमित चौहान, विषेश, राजेश,नागेन्द्र, चितवन चौहान, खजान सिंह, संजय, दलेर सिंह, किशन , सुखबीर सिंह, प्रवीण चौहान, नितिन चौहान इत्यादि से बातचीत के दौरान पता चला है कि बहादराबाद से अलीपुर रोड के बीच में रिंग रोड बनने का कार्य चल रहा है। रिंग रोड का कार्य चलने से पानी की लाइन पिछले एक सप्ताह से टूटी पड़ी है। जिस कारण गांव का सारा पानी टूटी हुई लाइन से खेतों में व्यर्थ बह रहा है और ग्रामीण पीने के पानी को तरस रहे हैं। थोड़ा बहुत पानी जो गांव में आ रहा है वह लाइन टूटने की वजह से दूषित और पीने योग्य नहीं है। इसकी शिकायत जल संस्थान विभाग को कई बार की जा चुकी है। मगर विभाग को गांव वालों की समस्या से कोई लेना देना नहीं है। गांव की सड़क पर भी कई जगह पानी लिकेज के कारण बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं। जिसके कारण दिन प्रतिदिन कोई ना कोई दुर्घटना होती रहती है। जल संस्थान विभाग बहुत ज्यादा लापरवाही कर रहा है। गांव वाले पीने के पानी और सड़कों में लीकेज के कारण होने वाले गड्ढे की समस्याओं से परेशान है। अगर विभाग द्वारा जल्दी ही समस्याओं का समाधान नहीं किया सभी ग्रामीण मिलकर जल संस्थान विभाग कार्यालय पर जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे।