बिजली विभाग कि बड़ी कार्यवाही 23 घरों से पकड़ी बिजली चोरी l
बहादराबाद 14 अगस्त ( महिपाल )
देहरादूँ से आई विजिलेन्स टीम के साथ बहादराबाद उप वितरण खंड अधिकारी अमित तोमर की संयुक्त छापेमारी में सलेमपुर, दादूपुर में 25 घरों में छापा मारा जिनमे से 23 घरों में बिजली कि चोरी पकड़ी गई l उपखण्ड अधिकारी अमित तोमर ने बताया कि बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जा रही है l