श्री मारवाड़ कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज लाल कुर्ती में 15 अगस्त की देखने को मिली धूम
संवाददाता सोमवीर सैनी
रुड़की लाल कुर्ती में मारवाड़ कन्या पाठशाला कॉलेज में 15 अगस्त की धूम देखने को मिली जिसमें बच्चों ने प्रतिभा कर सभी का मन मोह लिया जी हां आपको बता दे मारवाड़ कन्या पाठशाला में पहुंचे अतिथि गण प्रबंधक श्री ललित मोहन अग्रवाल जी ने ध्वजा रोहन कर वह राष्ट्रीय गान कर प्रोग्राम की शोभा बढ़ाई वही प्रधानाचार्य श्रीमती भारतीय अग्रवाल जी ने भी बच्चों के प्रति एक जागरूक अभियान रैली निकलवाई वह शपथ ग्रहण कर इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया और उन्होंने बताया मोदी जी का अभियान हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा कि इस मूहिम में सभी बच्चे अपने-अपने घर पर 1 तिरंगा अवश्य लगाएं उन्होंने कहा कि 15 अगस्त एक ऐसा पर्व है जिसमें हमारे कई शहीदों ने अपनी आहुति दी है यह आजादी हमे ऐसे ही नही मिली हम सभी उन शहीदों को शत-शत नमन करते हैं और हम सब आज यह शपथ लेते हैं हम अपने तिरंगे की आन बान शान को कभी झुकने नहीं देंगे उनके साथ सभी छात्राओं ने वे सभी अध्यापिकाओ ने भी हाथ आगे बढाया और यह शपथ ली प्रोग्राम में मौजूद रहे
श्रीमती कौशिकी, कुमारी वैशाली नेगी, श्रीमती गायत्री शर्मा,प्रबंध समिति एवं साधारण सभा के सदस्य श्री राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, श्री जयचंद गोयल जी, श्री संदीप तिवारी, श्री राजेश वर्मा, श्री अनिल कुमार अग्रवाल जी ,श्री नरेश कुमार गुप्ता, श्री पवन कुमार गुप्ता जी,श्रीमती अनु शर्मा, श्रीमती बबीता त्यागी ,श्रीमती नीरजा सखूजा ,श्रीमती आकांक्षा भाटिया ,श्रीमती निधि शर्मा, श्रीमती वंदना शर्मा ,श्रीमती रीतु यादव, श्रीमती कंचन तिवारी, कुमारी पायल गोयल वे आदि अध्यापिकाएं मोजूद रहे