एक शाम शहीदों के नाम
बहादराबाद। 14 अगस्त2024 को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सामुदायिक केंद्र समिति शिवालिक नगर द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति ” एक शाम शहीदों के नाम” आयोजित की गई।समारोह का शुभारभ मा. विधायक आदेश चौहान व समिति अध्यक्ष उमेश शर्मा, सचिव भारत भूषण ने समिति के समस्त पदाधिकारियों और सदायों के सहयोग से किया । इस अवसर पर विधायक आदेश चौहान ने सफल आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह का प्रोग्राम हमें आजादी और देश प्रेम के महत्व को समझता है । समिति के प्रयासों की सरहाना की । समिति सचिव भारत भूषण ने अपने संबोधन में कहां कि समिति को शिवालिक नगर निवासियों का प्रेम और सहयोग मिलता रहा तो भविष्य में भी समिति इस तरह के आयोजन करती रहेगी । और उपस्थित निवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में देश भक्ति गीत , डांस और कवियों द्वारा कविता प्रस्तुत की गई । कवि भूदुत्त शर्मा, युवा कवि दिव्यांश दुष्यंत, हर्षित कपिल, डॉक्टर मीरा भारद्वाज, लीना बनोथा, राजकुमारी और पूजा अरोड़ा ने अपनी कविता के माध्यम से माहोल को देश भक्ति के रंग में रंग दिया । गायक जय वर्धन, ईशान शर्मा, मिशान शर्मा आदि ने देश भक्ति गीत गाए । राजकुमारी और अंकित के ग्रुप वाले बच्चों ने ग्रुप डांस से देश भक्ति गीतों पर सुंदर प्रस्तुति दी । लव्या, अनवि आदि ने डांस प्रस्तुति के द्वारा देश भक्ति का खूब रंग जमाया । इस अवसर पर प्रस्तुति देने वाले कवियों एवं कलाकारों को समिति के द्वारा प्रमाणपत्र व मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर मा. विधायक द्वारा सफल आयोजन हेतु समिति के पदाधिकारियों एवम सदयों को मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया । समिति की तरफ से अतिथियों को तिरंगा पटका पहना कर और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया ।संचालन कार्यक्रम संयोजक प्रवीण कपिल ने किया।कार्यक्रम के अंत में अध्यक्षता कर रहे समिति अध्यक्ष उमेश शर्मा ने सभी का धन्यवाद व हार्दिक अभिनंदन करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं दी ।ओर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की। इस अवसर पर प्रवीण कपिल द्वारा देश प्रेम व को लेकर उपस्थित लोगों से प्रश्न भी किए जिनका उत्तर देने वालों को समिति की तरफ से उपहार भी दिए गए । एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम को सफल बनाने में सामुदायिक केन्द्र समिति के उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, कोषाध्यक्ष शरत चन्द्र, सदस्य अवधेश शर्मा, नेपाल गुप्ता, श्रीमती सर्वेश रानी चौहान,रविंद्र चौहान ओम प्रकाश, जय ओम गुप्ता का सरहानीय योगदान रहा । इस अवसर पर कांग्रेस नेता राजबीर चौहान, के. पी.सिंह, महेश प्रताप राणा, निवर्तमान सभासद अशोक मेहता, अजय मालिक,हरिओम चौहान,पकंज चौहान, सिनियर सिटीजन फोरम से ब्रज प्रकाश गुप्ता,प्रेम प्रकाश धस्माना,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वकील शर्मा,मंदिर समिति से माथुर,शशिभूषण पांडे,उपेंद्र शर्मा,मनीराम,सहित सैंकड़ों की संख्या में नागरिक उपस्थित रहें।