रुड़की।भारत विकास परिषद,रुड़की शाखा द्वारा नगर के एक होटल में हरियाली तीज,स्वतंत्रता दिवस, रक्षा बंधन तथा जन्माष्टमी का महोत्सव बड़े ही श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि सभी भारतीय त्यौहार हमारी प्राचीन संस्कृति से जुड़े हुए हैं और इनका सनातन धर्म में बड़ा ही महत्व है।उन्होंने कहा कि आज बदलते पर्यावरण परिवेश को संतुलित करने के लिए फलदार एवं फूलदार वृक्ष लगाए जाने आवश्यक हैं।प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण के साथ ही उनकी देखभाल की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए।उन्होंने कहा कि धर्म की रक्षा करने का नाम रक्षा बंधन है।साधु-संतों की रक्षा करना हमारा धर्म है और एक दूसरे भाई बंधु को रक्षा सूत्र बांधकर उनकी रक्षा में सहयोग करना भी एक बंधन है।भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि भारत विकास परिषद के माध्यम से समय-समय पर सांस्कृतिक,सामाजिक एवं राष्ट्रीय हित के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं,जिसमें संस्था से जुड़े प्रत्येक पदाधिकारी और सदस्यों की प्रमुख रूप से सहभागिता रहती है।कार्यक्रम में गेम्स आदि भी खेले गए तथा महिलाओं द्वारा झूला झूल गया।इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक रचना गुप्ता,कोषाध्यक्ष संजय सिंघल,समाजसेवी सौरभ सिंघल,रजनी गोयल,अनिका सिंघल,श्रीमती सारिका सिंघल,श्रीमती वरुण सिंघल,श्रीमती अनीता जैन,सचिव आशा चंद्रा,शालिनी जैन,इंदू रावल,रुचि अग्रवाल, पंकज गर्ग,कुसुम शर्मा, शशी जैन,प्रीति सहदेव आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।
Related Articles
सोलानी नदी शमशान घाट समिति को डीप फ्रीजर किया गया भेंट
रुड़की।केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान,सीबीआई के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर नरेंद्र वर्मा ने सलोनी नदी शमशान घाट को एक डीप फ्रीजर भेंट किया,जिसका उपयोग शव को संरक्षित रखने के लिए किया जाएगा।इस दौरान नरेंद्र वर्मा ने कहा कि अपनी पत्नी स्व०सुमति वर्मा एवं पुत्र स्व०तरुण की स्मृति में शमशान घाट की सेवा के लिए उन्होंने यह डीप […]
हरिद्वार में आज जेष्ट माह के कृष्ण पक्ष की सोमती अमावस्या पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lहरिद्वार में आज जेष्ट माह के कृष्ण पक्ष की सोमती अमावस्या पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है l कोरोना काल की पाबंदियों के बाद चार धाम यात्रा और गंगा स्नान पर देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धांलु हरकी पौड़ी पर स्नान के लिए कल से ही आने […]
गौरैया संरक्षण जागरूकता सत्र का किया आयोजन l
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l गौरैया संरक्षण जागरूकता सत्र का किया आयोजन l बहादराबाद ब्लॉक के शिक्षकों की और से बी आर सी बोंगला में गौरैया संरक्षण जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया।जागरूकता सत्र के मुख्य वक्ता पर्यावरण वैज्ञानिक डॉ विनय सेठी, पर्यावरण वैज्ञानिक (उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार)रहे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका […]