रिपोर्ट यतेंद्र सैनी
आल इंडिया सैनी समाज उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष नरेश सिंह सैनी चेयरमैन,युवा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सैनी टीटू ,युवा प्रदेश महासचिव आदेश सैनी, महिला प्रदेश अध्यक्ष रोमा सैनी आदि ने अवनी वैंकेट हाल झबरेडा में हमारे पारिवारिक कंदूरी आयोजन में साथियों सहित उपस्थित होकर बागड़ यात्रा से वापस आए बाल जातियों का स्वागत किया
इस अवसर पर झबरेड़ा नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष, सैनी सभासदों , आल इण्डिया सैनी सेवा समाज के झब्रेरा निवासी संजीव सैनी,दीपक।सैनी,रघुबीर सिंह सैनी,सुबोध सैनी आदि प्रदेश और जिले के पदाधिकारियों और सदस्यो ने श्री नरेश सैनी,वीरेंद्र सिंह सैनी टीटू,आदेश सैनी,रोमा सैनी का भव्य स्वागत किया। हमारे पारिवारिक सदस्यों ने भी आल इण्डिया सैनी सेवा समाज के पदाधिकारियों का अभिनंदन किया