Uncategorized

जरा याद करो कुर्बानी” शहीदों की याद में देशभक्ति गीतों के माध्यम से कलाकारों द्वारा दी गई श्रद्धांजलि

रुड़की।स्वतंत्रता दिवस सप्ताह के अंतर्गत नगर निगम सभागार में भूरा किशोर कुमार म्यूजिकल ग्रुप के सौजन्य से “जरा याद करो कुर्बानी” शीर्षक से सँगीत गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें गुजरात,उत्तर

प्रदेश,बॉम्बे,पंजाब,हिमाचल,दिल्ली,सहारनपुर, मुज़फ्फरनगर,बिजनौर आदि स्थानों से आये गायकों ने मोहम्मद रफी,किशोर कुमार, महिंद्र कपूर,लता मंगेशकर,मुकेश,आशा भोसले की आवाजों में गीत प्रस्तुत कर देश के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।रुड़की की प्रसिद्ध गायिका प्रिया पौण्डवाल के संयोजन में और सहारनपुर के मशहूर गायक आरिफ मिर्जा के संचालन में मुख्य अतिथि पूर्व मेयर यशपाल राणा,विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड उर्दू अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष व अंतरराष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी,पार्षद धीरज पाल,मुज़फ्फरनगर के कलाकार जितेंद्र जी,सहारनपुर के आर्टिस्ट जावेद अख्तर व आशीष सैनी ने भाग लिया।गुजरात से पधारी सिंगर तारा बेन, दिलनवाज रफी,साजिद मालिक,मेहविश,पूजा,अनुराग चौधरी,मोहम्मद कैफ,ममता कश्यप,जमील,रेणु गुप्ता,सुहेब,अतीक,कलम सिंह,करणवीर,जावेद आदि गायकों ने विभिन्न फिल्मी गीतों और आवाजों में देशभक्ति और ओज से भरपूर गीत सुनाए।अंत में संयोजक भूरा किशोर कुमार और प्रिया पौण्डवाल ने कलाकारों को मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर बड़े बाबू अब्दुल कय्यूम, आतिफ जोजी,पार्षद मोहसिन अल्वी,नफिसुल हसन,अजय कुमार,सलमान फरीदी,शशि सैनी,विकास वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *