रुड़की।उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता के कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर कांग्रेसियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने कहा कि अपनी क्रांतिकारी और दूरदर्शी नीतियों से आधुनिक भारत के निर्माण में स्वर्गीय राजीव गांधी का योगदान हमेशा याद किया जाता रहेगा।संचार क्रांति के जनक,महिलाओं को आरक्षण,युवाओं को अठारह वर्ष की उम्र में वोट देने का अधिकार व पंचायती राज जैसे विषयों को प्रमुखता से उन्हीं के द्वारा लाया गया। इस अवसर पर पूर्व नगर अध्यक्ष कलीम खान,रीतू कंडियाल,साहिल,जावेद गौड,हेमेंद्र चौधरी,अर्शी,मकसूद, सुलेमान,रुस्तम,नवीन जैन,दीपक वर्मा,भूषण त्यागी,सलमान,भानु प्रताप व शकील आदि मौजूद रहे।
Related Articles
उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला अवसर पर लगाए फल के पेड़ l
रिपोर्ट पहल सिंह राणा उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला अवसर पर लगाए फल के पेड़ l लक्सर सोमवार प्रकृति और पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन को समर्पित उत्तराखंड राज्य के लोकपिर्य पर्व पर्व के शुभ अवसर पर कोतवाली लक्सर में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के संरक्षण में कर्मचारी गणों के साथ मिलकर आम,अमरूद,लीची, निंबू जामुन, नीम कैनजी […]
रात्रि 10:00 बजे के बाद डीo जेo की आवाज आई तो होगी कार्रवाई, “वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक”
रिपोर्ट पहल सिंह राणा रात्रि 10:00 बजे के बाद डीo जेo की आवाज आई तो होगी कार्रवाई, “वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक” लक्सर आगामी बोर्ड परीक्षा को मध्य नजर रखते हुए, थाना परिसर पर डीo जेo बारात घर संचलको को बुलाकर मीटिंग लेकर सख्त हिदायत देते हुए बताया कि यदि रात्रि 10:00 बजे के बाद डीo जेo […]
आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज की इंटर व हाई स्कूल की टॉपर छात्राओं का निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने किया सम्मान
रुड़की।निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने कहा कि विद्यार्थी अगर सच्चे मन से चाहे तो वह अपने लक्ष्य को सफलतापूर्वक प्राप्त कर सकते हैं।आज यह कॉलेज के ही नहीं,बल्कि उन छात्राओं के परिजनों के लिए भी बेहद खुशी का पल है,जिन्होंने कड़ी मेहनत करके शिक्षा के क्षेत्र में अपना व कॉलेज का नाम रौशन किया है।उक्त् […]