रुड़की।गीतांजलि विहार निवासी अनूप बंसल ने अपने आवास पर हुई प्रेसवार्ता में बताया कि उनके पड़ोसी भाजपा नेता अमित अग्रवाल ने विगत बाईस अगस्त को उनके ऊपर हमला किया,जिसमें उनके सिर तथा हाथ में गंभीर चोटें आई हैं।हमले की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि वह अपने आवास पर परिजनों एवं मित्रों के साथ जन्मदिन मना रहे थे।घर के बाहर खड़े दोपहिया वाहनों के खड़ा होने को लेकर अमित अग्रवाल व लड़के रुद्रांश अग्रवाल के साथ मिलकर उन पर टूट पड़े।घटना की जानकारी उन्होंने पुलिस को दी तथा अपनी चिकित्सीय जांच कराई।उनका कहना है कि पुलिस ने उनकी शिकायत पर दो दिन बीतने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई भाजपा नेता के खिलाफ नहीं की है।भाजपा नेता अमित अग्रवाल से अपनी जान का खतरा बताते हुए उन्होंने कहा कि वह अपने घर में भी सुरक्षित नहीं है तथा उनकी रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।प्रेसवार्ता कर अनूप बंसल तथा उनकी धर्मपत्नी ने अपने सुरक्षा की गुहार लगाते हुए पुलिस से निष्पक्ष जांच एवं मुकद्दमा दर्ज कर न्याय दिलाने की मांग की है।
Related Articles
विगत 05 माह में भारत के अलग-अलग राज्यों से ढूंढे गए लगभग ₹ 76 लाख कीमत के खोए मोबाइल फ़ोन हरिद्वार पुलिस ने बरामद कर पीड़ितों को लोटाए l
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lविगत 05 माह में भारत के अलग-अलग राज्यों से ढूंढे गए लगभग ₹ 76 लाख कीमत के खोए मोबाइल फ़ोन हरिद्वार पुलिस ने बरामद कर पीड़ितों को लोटाए l ऑपरेशन मिसिंग मोबाइल के तहत 415 खोए मोबाइल ढूंढकर उनके स्वामियों को लौटाए गए,मोबाइल मिलने की उम्मीद खो चुके पीड़ितों के चेहरों पर […]
बसपा कायकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को सौपा ज्ञापन
बसपा कायकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को सौपा ज्ञापन हरिद्वार से ब्यूरो चीफ अर्सलान अली की रिपोर्ट लक्सर। बसपा पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार जिला अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा, ज्ञापन में बसपा कार्यकर्ताओं द्वारा कहा गया है कि उत्तराखंड में नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में […]
लंढौरा मे अल अफगान होटल की ग्रैंड ओपनिंग
अल अफगान होटल की ग्रैंड ओपनिंग लंढौरा… अल अफगान होटल की आज ग्रैंड ओपनिंग हुई जिसमें खानपुर विधायक उमेश कुमार ने पहुंचकर होटल का उद्घाटन किया इस अवसर पर मंगलोर विधायक काजी निजामुद्दीन ने भी पहुंचकर होटल ओपनिंग में अपनी अहम भूमिका निभाई वही यूट्यूब पर मोहम्मद कैफ ने होटल उद्घाटन में पहुंचकर एक समय […]