रिपोर्ट पहल सिंह
कलयुग के भाई ने भाई को मार डाला, खानपुर सोमवार दिनांक 26/08/24 को आमजन से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम अवधिपुर खानपुर में संदिग्ध परिस्थितियो में व्यक्ति महेन्द्र की मृत्यु हो गई है । सूचना प्राप्त होते ही थानाध्यक्ष खानपुर पुलिस बल के साथ मोके पर पहुँचे तो मौक़े पर देखा कि महेन्द्र उम्र 65 के डेरे पर ग्रामीणों की भीड़ तथा रिश्तेदार मोजूद है जब महिंदर मृतक के बारे में पुछताछ की गयी तो मृतक की पुत्री कर्मजीत के द्वारा बताया गया कि रात के समय मेरे पिता महिंदर तथा चाचा रतन शराब पी रहे थे नशे में चाचा रतन पुत्र सादा सिंह निवासी अबदीपुर उम्र 45 के द्वारा मेरे पिता को ईंट मारकर घायल कर दिया हॉस्पिटल ले जाने पर डॉक्टर ने महेंद्र को मृत घोषित कर दिया,मृतक महेंद्र का शव घर के एक कमरे मे बेड पर रखा था । पुलिस ने शव को क़ब्ज़े मे लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही की करवाई क़र । फ़ील्ड यूनिट को मौके पर बुलाकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की जा रही है । शव को पोस्टमॉर्टम हेतु जिला अस्पताल भेजवाया जा रहा है । पुलिस ने बताया कि आरोपी रतन सिंह मौंके से फ़रार है।तलाश/ गिरफ़्तारी के प्रयास किये जा रहे है ।