महामना सेवा संस्थान ने डॉ राधिका नागरथ को किया सम्मानित
, रिपोर्ट नसीमअंसारी हरिद्वार
राधिका कनाडा में भारतीय संस्कृति का प्रचार कर वापस लौटी हरिद्वार,कनाडा में भारतीय संस्कृति और योग का प्रचार प्रसार करके भारत वापस लौटी चिंतक विचारक एवं लेखिका डॉ राधिका नागरथ का महामना सेवा संस्थान के द्वारा अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महामना मदन मोहन मालवीय घाट ऋषिकुल के परिसर में किया गया। महामना सेवा संस्थान के महामंत्री डॉ. रमेश चंद शर्मा, संयुक्त मंत्री धर्मेंद्र चौहान,उपाध्यक्ष भुवन जोशी, श्रीमती संतोष शर्मा, प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ विशाल गर्ग ने स्मृतिचिन्ह एवं पुष्प गुच्छ प्रदान कर राधिका नागरथ का स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने डॉक्टर नागरथ के द्वारा विदेशों में विगत कई वर्षों से भारतीय संस्कृति का प्रचार-प्रसार करने की मुक्त कंठ प्रशंसा की। गौरतलब है कि राधिका नागरथ पिछले दिनों कनाडा में मिसीसागा में ओल्ड एडल्ट कम्युनिटी सेंटर एवं वेदांत सोसाइटी ऑफ़ टोरंटो में हैप्पी एजिंग के मूल मंत्र एवं जीवन में योग का प्रभाव विषय पर व्याख्यान देकर लौटी है। उन्होंने पतंजलि योग सूत्रों से जीवन की दशा बदलने को सबसे आह्वान किया इस अवसर पर समाजसेवी डॉ विशाल गर्ग ने मालवीय घाट स्थित शिवलिंग का पुनरुद्धार एवं मंदिर के विस्तार के लिए डॉ रमेश चंद शर्मा को बधाई दी। डॉक्टर शर्मा ने बताया कि वर्षा के दौरान अक्सर पानी अंदर आ जाता था उसके लिए शेड बना दिया गया है और शिवलिंग के आसपास भी पीतल का पत्र चढ़ा दिया गया है। इस अवसर पर शहर के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे ,जिनमें डॉ अरविंद शर्मा,कैप्टन विपिन जोशी, दीपक यादव, कवि त्यागी आदि उपस्थित थे।संध्या आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ और प्रसाद वितरण किया गया।